भोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : सागर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, स्टेयरिंग छोड़ मोबाइल चला रहा था ड्राइवर; एक छात्र की मौत

मध्यप्रदेश के सागर जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। राहतगढ़ विकासखंड में निजी स्कूल की बस चंद्रापुर ग्राम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है। बस में सवार कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए। जिन्हें राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

बस में सवार बच्चों को कहना है कि ड्राइवर हाथों से स्टेयरिंग छोड़कर मोबाइल चला रहा था, जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बच्‍चों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करने पहुंचे और बस से बच्‍चों को बाहर निकाला। बता दें कि राहतगढ़-खुरई रोड पर हादसा हुआ है।

सागर में अनियंत्रित होकर बस पलट गई, हादसे केे बाद चीख-पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत; सागर से मैहर जा रहा था परिवार

बस में 40 बच्चे सवार थे

जानकारी के अनुसार, निजी स्कूल की बस में स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल राहतगढ़ एवं लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़ के लगभग 40 बच्चे बस में मौजूद थे। हादसे के बाद बच्चों के परिजन राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें- मॉर्निंग एक्शन में दिखे CM शिवराज, सागर जिले के अधिकारियों को लगाई फटकार; बोले- गड़बड़ी करने वालों की सेवा समाप्त करो, जेल भेजो

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button