इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : पुराने विवाद में युवक की हत्या से फैली सनसनी, दो संदिग्ध हिरासत में

इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव तालाब किनारे पड़ा हुआ था और मृतक के मुंह पर पत्थर से कई बार हमला किया गया था, जहां पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इलाके की जब जानकारी निकाली गई तो आकाश नगर का रहने वाला युवक का शव मिला जो कि इलाके में ताला चाबी बनाने का काम करता था। वहीं पुलिस द्वारा युवक के साथ देर रात दिखे दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।

ताला-चाबी बनाने का काम करता था युवक

एसीपी देवेंद्र धुर्वे के अनुसार, मृतक का नाम सुनील पिता चिराग सिंह निवासी आकाश नगर बताया जा रहा है। जो कि इलाके में ताला चाबी बनाने का काम करता था। सुनील झगड़ालू किस्म का व्यक्ति था, इसलिए उसका इलाके में कई लोगों से पहले भी विवाद हो चुका है। पुलिस द्वारा मृतक सुनील सिंह के साथ देर रात तक दो संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है और देर शाम तक पुलिस इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।

घटना को लेकर परिजनों ने इलाके में रहने वाले कालिया और सोनू पर आरोप लगाया कि 8 दिन पहले भी सुनील से उनका विवाद हुआ था, लेकिन उसमें दोनों ही पक्षों को समझने के बाद दोनों ही पक्ष मान गए थे और उनमें राजी नाम हो गया था। देर रात पुरानी विवाह के बाद ही इलाके में रहने वाले दोनों व्यक्तियों ने सुनील की हत्या की है। पूरे मामले को लेकर अभी पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर घटना के खुलासे की भी बात कह रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में 5 बच्चे डूबे; 3 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button