बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी बिजी हैं। इस बीच वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव बने हुए हैं। वह शूटिंग के बीच अपने को-स्टार्स के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर भी करते हैं। इसी दौरान अक्षय कुमार का एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। इस पोस्ट में वो अपनी मां अरुणा भाटिया को याद करते नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
अक्षय ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार बड़े बालों और सॉल्ट-पेपर दाढ़ी वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं। वो किसी जगह पर अकेले बैठे हुए हैं और अपनी मां को याद कर रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में धार्मिक गाना ‘नमस्तस्यै, नमो नम:’ सुनाई दे रहा है।
आज मां बहुत याद आ रही है…
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- ‘यूं ही आज मां बहुत याद आ रही है।’ बता दें कि अक्षय कुमार अपनी मां अरुणा के बेहद करीब थे। उनका निधन 8 सितंबर को हुआ था। मां के निधन के बाद अक्षय ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ‘वो मेरा कोना थीं और आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां अरुणा भाटिया शांति से इस दुनिया को छोड़कर चली गईं।’
अक्षय की अपकमिंग फिल्में
अक्षय फिलहाल दमन में राम सेतू की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं। साथ ही अक्षय, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, अतरंगी रे और बच्चन पांडे में भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में पृथ्वीराज का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए मानुषी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।