देहरादून के विकासनगर में चकराता के पास 300 फीट गहरी खाई में बस गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई और वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार ज्यादातर लोग एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और SDRF की टीमें बचाव अभियान में जुट गईं।

हादसे पर सीएम पुष्कर धामी का ट्वीट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर शोक जताया है। धामी ने ट्वीट कर कहा- ‘चकराता क्षेत्र के तहत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति दे। जिला प्रशासन को बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।’
चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 31, 2021