काशी के बाद अब अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता जुटेंगे। पहली बार भाजपा शासित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और 2 राज्यों के तीन डिप्टी सीएम आज एक साथ रामलला के दर्शन करेंगे। इनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज अयोध्या में रहेंगे। देश के विभिन्न प्रांतों के मुख्यमंत्रियों का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे।
इन राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद
श्री राम की नगरी अयोध्या में असम, हरियाणा, गुजरात, नागालैंड के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं, तो वहीं अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा बिहार के दो उपमुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश के एक उपमुख्यमंत्री पहुंचेंगे।
BJP national president JP Nadda, along with CMs and Deputy CMs of BJP-ruled states, will visit Ayodhya today. They will have a 'darshan' of Ram Lalla, and also visit Hanuman Garhi temple and Saryu Ghat.
Preparations underway at Saryu Ghat. pic.twitter.com/T7sMWzkFRE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 15, 2021
रामलला और हनुमान जी की करेंगे आराधना
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सभी सीएम और डिप्टी सीएम सुबह 11:00 बजे हनुमानगढ़ी दर्शन करने जाएंगे और द्वितीय बेला में 2:00 बजे रामलला की पूजा करेंगे।
मंदिर के निर्माण को देखेंगे
राम जन्मभूमि परिसर में इन सभी को उस स्थल को दिखाया जाएगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, सदस्य अनिल मिश्र भी मौजूद रहेंगे।