
उज्जैन। सावन मास की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। पहले सोमवार को बाबा महाकाल प्रथम नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसको लेकर कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं उज्जैन में 22 जुलाई से 2 सितंबर तक पहली से 12वीं तक के स्कूल रविवार को भी लगेंगे, जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा। सावन महीने में भगवान महाकाल की निकलने वाली सवारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सावन में रविवार को लगेंगे स्कूल
जारी आदेश के अनुसार सावन महीने के हर सोमवार को उज्जैन नगर निगम सीमा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित रहेगा। सोमवार की जगह रविवार को स्कूल खुलेंगे और पढ़ाई होगी। ये आदेश सिर्फ उज्जैन नगर निगम की सीमा में आने वाले स्कूलों पर ही लागू होगा और सावन महीना खत्म होने के बाद इस व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 21 जुलाई 2024 रविवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसलिए रविवार का अवकाश नहीं रहेगा इस दिन स्कूलों को खुला रखा गया है।
आदेश में क्या लिखा है ?
आदेश की बात की जाए तो इसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 20 जुलाई 2024 शनिवार एवं दिनांक 21 जुलाई 2024 रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कारण 21/07/2024 रविवार का अवकाश नहीं होगा। महाकालेश्वर भगवान की श्रावण सोमवार की प्रथम सवारी के मद्देनजर उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 22/7/2024 सोमवार को अवकाश घोषित किया जाता है।
हर सोमवार को निकलेगी सवारियां
सावन-भादौ मास में बाबा महाकाल की हर सोमवार कुल 7 सवारियां निकाली जाएंगी। इनमें 5 सवारी सावन और 2 सवारी भादौ महीने की रहेंगी। प्रशासन ने शनिवार को महाकाल की सवारियों की तैयारियों को लेकर संकुल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सावन सोमवार की तिथियां
- 22 जुलाई 2024 – सावन का पहला सोमवार
- 29 जुलाई 2024 – सावन का दूसरा सोमवार
- 05 अगस्त 2024 – सावन का तीसरा सोमवार
- 12 अगस्त 2024 – सावन का चौथा सोमवार
- 19 अगस्त 2024 – सावन का पांचवा सोमवार
ये भी पढ़ें- Sawan Somwar 2024 : सावन इस साल सोमवार से शुरू और सोमवार पर ही समाप्त होगा, बन रहे ये अद्भुत संयोग