ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : सागर में लोकायुक्त ने 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा, जमीन सीमांकन के एवज में मांगे थे रुपए

सागर। मध्य प्रदेश में आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच ताजा मामला बुधवार को सागर से सामने आया है। यहां सागर लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी, फरियादी से जमीन के सीमांकन के एवज में रिश्वत मांग रहा था। इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार, आवेदक सुधीर कुमार पांडे पिता राम अवतार पांडे निवासी शांति विहार कॉलोनी रजाखेड़ी मकरोनिया ने ग्राम पामाखेड़ी की जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन किया था। लेकिन, सीमांकन करने के एवज में हल्का न. 89 के पटवारी अवध कुमार श्रीवास्तव निवासी तिली वार्ड तिरुपति पुरम सागर ने 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिससे परेशान होकर आवेदक सुधीर कुमार ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में इसकी शिकायत कर दी।

लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथ दबोचा

शिकायत मिलते ही सागर लोकायुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाया। बुधवार को टीम ने सुधीर को रिश्वत की राशि लेकर भेजा। जैसे ही आरोपी पटवारी पामाखेड़ी चौराहे पर आवेदक से रिश्वत की राशि ले रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम मौके पर आ धमकी और पटवारी को रंगे हाथ दबोच लिया।

इस मामले में टीम पटवारी अवध के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई टीम में लोकायुक्त डीएसपी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह और अन्य सदस्य शामिल थे।

ये भी पढ़ें: Damoh : जनपद पंचायत APO को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button