
इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में जिला धार बाग-टांडा के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौज मस्ती करने के लिए वाहनों की चोरी करता था। आरोपी इंस्टाग्राम के माध्यम से महंगी बाइक को सस्ते दामों पर बेचता था। आरोपियों के पास से इंदौर शहर में चुराई हुई 7 बाइक बरामद हुई हैं। जिनकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी पहले इंदौर आता था और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ही रुकता था। जिसके बाद रात होते ही वह वारदात को अंजाम देने निकल जाता था। वारदात को अंजाम देते ही वह बाग-टांडा की ओर भाग जाता था। जहां कुछ दिन बाद बाइक को इंस्टाग्राम के माध्यम से सस्ते दामों पर बेच देता था। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से देसी पिस्टल भी बरामद हुई है, जिसके साथ पांच जिंदा कारतूस पुलिस को भी मिले हैं।
क्या है मामला ?
जांच अधिकारी द्वारा बताया गया कि इलाके में रहने वाले एक फरियादी द्वारा उसकी बाइक चोरी की रिपोर्ट के बाद पुलिस लगातार इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें घटना के बाद आरोपी बाइक लेकर शहर के बाहर जाते हुए दिखाई दिए, जहां पर पुलिस द्वारा मुखबिर को सक्रिय किया गया। वहीं, पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी आरोपी की खोजबीन की जा रही थी।
पुलिस को यह जानकारी मिली की एक व्यक्ति जिसने अपनी प्रोफाइल ‘बदमाश बॉय राजू’ के नाम से बना रखी है, वह अपनी प्रोफाइल के माध्यम से वाहनों को कम कीमत पर बेचने का काम कर रहा था। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी की इस चोरी की वारदात के लिए जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बिछाया जाल और वाहन का करवाया सौदा
जब पुलिस ने देखा कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वाहन को बेचता है तो उन्होंने फरियादी द्वारा ही वाहन को खरीदने के लिए कहा। फरियादी द्वारा अपनी ही बाइक को खरीदने के लिए बातचीत की गई और 15000 रुपए में उस वाहन को खरीदना तय हुआ, आरोपी द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड के खाते में 15000 रुपए डालने को कहा, जब फरियादी द्वारा फोन पर के माध्यम से रुपए आरोपी के बैंक खाते में डलवा दिए गए तो बाग टांडा से एक आरोपी ने वाहन देने के लिए फरियादी को धार के जीराबाद बुलाया। जहां फरियादी के साथ पुलिस कर्मचारी और कई लोग भी साथ गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 7 बाइक भी बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश की कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- हे राम! कलयुगी नाना की करतूत, बड़ा होकर प्रॉपर्टी में मांगता हिस्सा इसलिए पोते का कर दिया कत्ल