अन्यखेलताजा खबर

महिला हॉकी में भारत ने जीता खिताब, स्पेन को 3-0 से हराय़ा

स्पोर्ट्स डेस्क। स्पेन के टेरासा में आयोजित तीन देशों के टोरनेओ डेल सेंटेनारियो 2023 महिला हॉकी टूनार्मेंट में भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल मुकाबले में स्पेन को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इस टूनार्मेंट के मेजबानी देश की टीम को फाइनल में धूल चटाई और खिताब अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से वंदना कटारिया ने खेल के 22वें, मोनिका ने 48वें और उदिता ने 58वें मिनट पर गोल करके देश को मुकाबले में अपराजेय बना दिया।

ड्रॉ से शुरूआत, अंत में जीता टूर्नामेंट

भारत का मुकाबला इस टूनार्मेंट के शुरूआती मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहा था। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय हॉकी टीम और स्पेन के बीच हुए मैच का नतीजा भी 2-2 से ड्रॉ ही रहा। इसके बाद शनिवार को भारत ने लालरेसियामी की हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी। भारत को शीर्ष स्थान से हटाने के लिए स्पेन को रविवार को जीत की दरकार थी। जिसे भारतीय टीम मे पूरा नहीं होने दिया।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा इंडिया

अंतिम मैच में जीत के बाद भारत चार मैचों में अजेय रहकर आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि स्पेन और इंग्लैंड अपने चार मैचों में चार-चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। आज के मैच की बात करें एफआईएच विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर की भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैच के 22वें मिनट में वंदना कटारिया के फील्ड गोल से टीम का खाता खोला। इस दौरान स्पेन की टीम भी लगातार अटैक के जरिए भारतीय डिफेंस को तोड़ने की कोशिश करती रही, लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हुई। इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से 48वें मिनट में मोनिका और 58वें मिनट में उदिता ने गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया। इस खिताबी जीत के बाद अब भारतीय महिला हॉकी टीम चाइना के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 08 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेल 2023 में शिरकत करेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button