ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अब तेजी से चढ़ेगा पारा, सेहत का रखें खास ख्याल, गर्मी से होने वाली बीमारियों को लेकर एडवाइजरी जारी

भोपाल । मध्यप्रदेश में अब पारा तेजी से चढ़ेगा। शुक्रवार को  प्रदेश का औसत तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया जो रविवार तक 41 के आंकड़े को पार कर जाएगा। प्रदेश में शुक्रवार को  राजगढ़, दमोह और खजुराहो सबसे ज्यादा गर्म रहे, जहां तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का आकलन है कि आने वाले दिनों में तापमान तेजी से बढ़ेगा, जिसके चलते प्रदेश के कई अंचलों में लू चलने की संभावना है।

मौसम विभाग द्वारा लू के अलर्ट के साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इसके साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी सरकारी अस्पतालों को गर्मी के दौरान होने वाले रोगों से निपटने के लिए तैयार रहने के दिशा निर्देश भी दिए हैं।

अगले सप्ताह से चल सकती है लू

प्रदेश में फिलहाल सभी जगह का मौसम शुष्क है। भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एमपी मेश्राम के अनुसार आगामी 18 तारीख से रायसेन, सीहोर, नर्मदापुर्म, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट के साथ इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों में धूल भरी आंधी चलेगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकांश अंचलों में तापमान लगातार बढ़ेगा जिसके चलते अगले सप्ताह से प्रदेश के कुछ अंचलों में लू चलना शुरू हो जाएगी जिसका दायरा बाद में पूरे प्रदेश तक फैल जाएगा।

आम जनता के लिए एडवाइज, धूप और प्यास से बचें

  • पानी, छाछ, ओआरएस का घोल, लस्सी, नींबू पानी, आम का पना पिएं
  • दोपहर 12 से 3 के बीच न निकलें बाहर
  • धूप में जाएं तो सिर ढका रहे, टोपी, गमछा, छतरी और दुपट्टे का करें प्रयोग
  • तला हुआ और गरिष्ठ भोजन न करे, मादक पदार्थ, शराब, चाय और कॉफी का भी करें परहेज
  • ज्यादा गर्मी होने पर ठंडे पानी से शरीर पोंछे या बार-बार करें स्नान
  • टाइट और सिंथेटिक के बजाय ढीले-ढाले सूती कपड़ों का करें प्रयोग

अस्पतालों के लिए ये गाइडलाइन जारी

  • तेज गर्मी के कारण होने वाले हीट स्ट्रोक जैसे रोगों के लिए अस्पताल में पर्याप्त दवाएं रखना
  • सभी मरीजों और गर्भवती महिलाओ के बैठने के लिए छांव की व्यवस्था
  • पीने के लिए छंडे पानी का इंतजाम
  • लू के केस रैफर होने से पहले रोगी के लिए आइसपैक और एंबुलेंस की व्यवस्था
  • थर्मामीटर, बीपी इंस्ट्रूमेंट, ग्लूकोमीटर और स्ट्रिप्स का पहले से इंतजाम

संबंधित खबरें...

Back to top button