ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Raisen News : मरीज को ले जा रही एंबुलेंस 12 फीट नीचे खाई में गिरी, दंपति की मौत, बेटा समेत स्टाफ घायल

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मरीज को ले जा रही एंबुलेंस पुलिया से नीचे गिर गई। इस सड़क में मरीज और उसकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनके बेटे, एंबुलेंस चालक और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गैरतगंज के देवनगर (देहगांव) के पास देर रात करीब 3 बजे हुआ।

12 फीट गहरी खाई में जा गिरी एंबुलेंस

जानकारी के मुताबिक, बेगमगंज सिविल अस्पताल से मरीज प्रीतम रैकवार (60) को रायसेन जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को अचानक कट मारा, जिससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर लगभग 12 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मरीज का बेटा, एंबुलेंस चालक और ईएमटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह डंपर चालक की लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस डंपर और उसके चालक की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- जयपुर में बड़ा हादसा, स्कूल बस पलटने से एक बच्ची की मौत, दो की हालात गंभीर, गुस्साए लोगो ने किया प्रदर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button