बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

Children’s Day 2021: बच्चों पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, मिलेगी प्रेरणा

मुंबई। देशभर में आज चिल्ड्रेन्स डे (Children’s Day) मनाया जा रहा है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था। उन्हें चाचा नेहरु भी कहा जाता है। चाचा नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था। यह दिन बच्चों से जुड़ी समस्याओं और उनके निवारण के साथ ही बच्चों के समाज में उपयोगिता को याद करने के लिए मनाया जाता है। बॉलीवुड में बच्चों के जीवन को दर्शाती कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो बच्चों को प्रेरित करती हैं। आइए जानते है बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में –

मासूम (1983)

मासूम (1983)

1983 में आई फिल्म मासूम गोद लिए बच्चों की समस्याओं पर आधारित है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, सुप्रिया पाठक और जुगल हंसराज मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातुड़कर भी इस फिल्म में बतौर बाल कलाकार नजर आई थीं। इसका निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने किया है। इस फिल्म का मशहूर गाना ‘लकड़ी की काठी’ आज भी बच्चों का काफी पसंद आता है।

तारे जमीन पर (2007)

तारे जमीन पर (2007)

2007 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर लोगों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के जरिए बच्चों से जुड़े एक गंभीर मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई थी। इसमें दिखाया गया है कि हर बच्चा खास होता है उसमें कुछ ना कुछ स्पेशल होता है। यह कहानी dyslexic से जूझ रहे बच्चे की है जो पढ़ाई में कमजोर है और हमेशा डांट खाता है लेकिन उसकी आर्ट बहुत अच्छी है। अमोल गुप्ते और आमिर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म की दर्शकों ने काफी सराहना की थी।

आई एम कलाम (2010)

आई एम कलाम (2010)

नील माधव पांडा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी बहुत प्यार मिला था।नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘आय एम कलाम’ हर बच्चे को जरूर दिखाई जानी चाहिए। फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी पर आधारित थी, जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ए पी जे अब्दुल कलाम से बहुत प्रभावित होता है और उनसे मिलने की ख्वाहिश करता है।

स्टैनली का डब्बा (2011)

स्टैनली का डब्बा (2011)

2011 में रिलीज हुई इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को अमोल गुप्ते ने डायरेक्ट किया था। ये एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अपनव दोस्त का टिफिन हमेशा खाता है लेकिन कभी भी अपने लिए लंच लेकर नहीं आता है। इस फिल्म में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले।

चिल्लर पार्टी (2011)

चिल्लर पार्टी (2011)

2011 में आई यह फिल्म बच्चों पर आधारित एक फैमिली ड्रामा है। इस फिल्म को नितेश तिवारी और विकास बहल ने निर्देशित किया था। फिल्म में एक बच्चों के ग्रुप को दिखाया गया है। ये सभी बच्चे अनाथ होते हैं, जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं। इस फिल्म को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इसमें रणबीर कपूर का एक सॉन्ग भी इन बच्चों के साथ है।

संबंधित खबरें...

Back to top button