भोपालमध्य प्रदेश

दतिया में हिजाब विवाद: वीडियो वायरल होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- सरकार के पास नहीं है कोई प्रस्ताव, कलेक्टर को जांच के निर्देश

भोपाल। मप्र में हिजाब विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दतिया पीजी कॉलेज में लड़कियों के हिजाब पहनने के वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं प्रिंसिपल के नोटिस जारी करने पर भी बवाल हो गया है। इसी बीच आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले को लेकर दतिया कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: नीमच में कश्मीरी छात्र का विवादित पोस्ट: पुलवामा हमले को बताया बाबरी विध्वंस का बदला, गिरफ्तार


भ्रम ना फैलाएं: गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया के पीजी कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल द्वारा निकाले गए आदेश की जांच के लिए दतिया कलेक्टर को निर्देशित किया है। प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है हिजाब पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा : मजदूरों से भरा पिकअप वाहन सिंध नदी में गिरा, 4 की मौत; कई घायल

क्या है मामला ?

दरअसल, सोमवार को दतिया कॉलेज में दो छात्राएं हिजाब पहनकर आई थी, जिसकी सूचना जैसे ही हिंदू संगठनों विहिप, बजरंग-दल और दुर्गा-वाहिनी के कार्यकर्ताओं को मिली। इसके बाद वे कॉलेज पहुंच गए और जमकर हंगामा-नारेबाजी करने लगे। विवाद बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और प्राचार्य डीआर राहुल ने हिजाब आदि पहनकर कॉलेज आने पर पाबंदी लगाते हुए कॉलेज में सामान्य ड्रेस में आने का नोटिस जारी कर दिया। इस नोटिस के जारी होते ही बवाल खड़ा हो गया है, जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम का बयान सामने आया है।

ये भी पढ़ें: MP Corona Update : कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी, 24 घंटे में 1222 नए केस, भोपाल में सबसे ज्यादा 

संबंधित खबरें...

Back to top button