भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर बोला हमला, कही ये बात

यूक्रेन और रूस के बीच जंग अभी भी जारी है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधाते हुए कहा संकट के‌ समय पीड़ित मानवता की सेवा करना शायद कांग्रेस-कमलनाथ के स्वभाव में ही नहीं है। उद्योगपति कमलनाथ जी से निवेदन है कि यूक्रेन संकट पर ट्वीट कर इतिश्री करने की बजाए सरकार का सहयोग करें।

ऐसी कभी पहल तो हो…

गृह मंत्री ने कमलनाथ पर हमला बोला, कहा- कोई ऐसी पहल कभी तो हो ओले पड़ जाएं, बाढ़ आ जाए, सूखा पड़ जाए तो आपको नहीं जाना है। सिर्फ वोटों के लिए जनता से संबंध रखने की जगह कभी आपदा-विपदा की घड़ी में साथ खड़े दिखाई दीजिए।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विभाजन की राजनीति करती आई है और राहुल गांधी ने पहले विभाजन देश में, फिर प्रदेशों में, फिर जातियों में कर दिया। अब नई थीम चल पड़ी है कि अधिकारियों को बांटकर उसको ही आगे बढ़ा रहे हैं। राहुल गांधी पहले भी उत्तर भारत के लोगों के बारे में केरल में टिप्पणी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Skydiving Festival : भोपाल में पहली बार शुरू हुई स्काई डाइविंग, इस तरह एडवेंचर लवर्स ले सकेंगे आनंद

संबंधित खबरें...

Back to top button