मध्य प्रदेश

MP में बड़ा हादसा : सागर में निर्माणाधीन रेलवे अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसी, सेक्शन इंजीनियर सहित 2 की मौत

मध्य प्रदेश के सागर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई और 2 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 3 लोग मिट्टी धंसकने से दब गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया। हादसा खुरई देहात थाना अंतर्गत सुमरेडी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर हुआ। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

कैसे हुआ हादसा?

सुमरेरी रेलवे के पास गढ़ौला जागीर समेत कई गांवों को जोड़ा जा रहा है। इन्हें जोड़ने के लिए ही रेलवे फाटक नंबर 10-बी पर अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। बताया जाता है कि शुक्रवार रात करीब पौने दस बजे ट्रैक से ट्रेन गुजरी तो ब्रिज की मिट्टी धंस गई। मिट्टी धंसने से वहां काम कर रहे मजदूर और रेलवे कर्मचारी दब गए और अफरा-तफरी मच गई।

इन दो लोगों की हुई मौत

इस हादसे में वहां काम कर रहे 3 मजदूर और 2 रेलवे कर्मचारी दब गए। हादसे में राजस्थान के सवाई माधौपुर के रहने वाले सेक्शन इंजीनियर आरएस मीणा और कटनी जिले के रहने वाले इंजीनियर सुखराम अहिरवार की मौत हो गई। वहीं शेरसिंह, दीपक और देवेंद्र को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, जिन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button