क्रिकेटखेल

RR vs LSG IPL : राजस्थान ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 3 रन से हराया

आईपीएल 2022 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मैच खेला गया। राजस्थान ने इस मैच 3 को रन से जीत लिया है। राजस्थान के 165 रन के जवाब में लखनऊ की टीम 162 रन ही बना पाई।

राजस्थान ने लखनऊ को तीन रन से हराया

राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने 39 और मार्कस स्टोइनिस नाबाद 38 रन बनाए। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके।

राजस्थान ने बनाए 165 रन

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा है। राजस्थान ने आखिरी पांच ओवर में 73 रन बनाए और लखनऊ के सामने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 67 के स्कोर पर अपने शीर्ष के चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन शिमरोन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को एक अच्छी स्थिति में ले गए। हेटमायर (59) रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अश्विन 23 गेंदों में 28 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। लखनऊ की तरफ से कृष्णप्पा गौतम और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान

लखनऊ ने जीता टॉस

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button