
इंदौर। शहर में कलयुगी बेटे ने अपनी 75 वर्षीय बुजुर्ग मां पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी गोपाल ने हसिए से अपनी मां रतन बाई के गले पर वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या से पहले साथ में बैठकर खाया था खाना
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम केलोद हाला में 75 वर्षीय रतन बाई नामक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण अंचल होने के कारण सभी किसी का काम करते हैं। वहीं दोपहर में 75 वर्ष की मां के साथ 75 वर्षीय बेटे गोपाल ने खाना खाया था। इसके बाद अचानक से उसने घास काटने वाले धारदार हसिए से अपनी मां पर वार कर दिया। खून अधिक बहाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
जब परिवार के छोटा बेटा घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मां अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। उसने तत्काल पुलिस और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए बड़े बेटे गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
#इंदौर : 50 साल के बेटे ने की 75 वर्षीय मां की हत्या, #लसूड़िया_थाना क्षेत्र अंतर्गत केलोद हाला की घटना, कारण अभी अज्ञात, हत्या से कुछ देर पहले पूरे परिवार ने साथ में बैठकर खाया था खाना, आरोपी #गोपाल ने हसिए से अपनी मां रतन बाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया… pic.twitter.com/QE82Clrjvj
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 3, 2024
पुलिस का कहना है कि आसपास के लोग से पूछताछ और तमाम सबूत के आधार पर प्राथमिक रूप से हत्या का ही प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- लगातार तीसरे साल एक ही दुकान में लगी आग, आखिरकार क्यों हर गर्मी में होती है यहां आगजनी
One Comment