
कर्नाटक के मांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मां ने अपने बेटे को कोबरा से बचा लिया। ये घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि मां बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी।
क्या है पूरा मामला?
मामला मद्दुर के वैद्यनाथपुर रोड का है। यहां एक घर के बाहर काफी लंबा सांप रेंगते हुए निकल रहा था। उसी दौरान घर के अंदर से मां अपने बेटे को लेकर बाहर निकली। बच्चा आगे-आगे जा रहा था, तभी बच्चे ने रेंगते हुए कोबरा पर गलती से पैर रख दिया। जिसके बाद कोबरा तुरंत फन फैलाकर खड़ा हो गया। इससे पहले कि वह बच्चे पर हमला करता, मां ने तुरंत बेटे को खींच लिया।
रोंगटे खड़े कर देने वाली ये घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग मां की सूझ-बूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बच्चे ने रख दिया पैर तो फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान; देखें #VIDEO#viral #PeoplesUpdate #snake pic.twitter.com/HMQ6pzMPxT
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 14, 2022
बच्चे के लिए तेंदुए से भिड़ी गई थी मां
हाल ही में ऐसी ही मिलती जुलती एक घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सामने आई थी। जहां एक मां अपनी तीन साल की बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई थी और उसके जबड़े से बच्ची को छुड़ा लिया था। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर के आंगन में बैठकर खाना खा रही थी। तभी अचानक से उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया और घसीटकर ले जाने लगा। जिसके बाद मां ने डंडे से तेंदुए पर हमला किया। डंडे का एक वार तेंदुए के मुंह पर पड़ते ही उसने बच्ची को छोड़ दिया।