
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनकी बेटी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें रिसीव किया। लालू के साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती भी थीं। लालू यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनकी याचिका पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति दी थी।
बेटी रोहिणी ने शेयर किया वीडियो
बेटी रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर निकल रहे हैं। इसके साथ ही रोहिणी ने लिखा है- “जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है..” बता दें कि, इससे पहले वो कई दिनों तक एम्स में भर्ती रहे थे।
जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है
मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है..?? pic.twitter.com/ZxfOR3s38P— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 12, 2022
इन बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव
लालू यादव को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, किडनी में स्टोन, यूरिक एसिड का बढ़ना, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, पैर की हड्डी की समस्या और आंख में दिक्कत जैसी कई बीमारियों ने घेर रखा है। उनकी सबसे बड़ी समस्या किडनी की ही है। लालू की किडनी लेवल फोर में यानी लास्ट स्टेज में है जो 20 से 25 प्रतिशत तक ही काम करती है।
सीबीआई ने चार्जशीट की दायर
सीबीआई ने हाल ही में जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के मामले में CBI ने लालू यादव और उनके परिवार समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। आरोप है कि, रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं।