
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार टवेरा कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी समारोह से लौट रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, पिपरिया निवासी 11 लोग टवेरा कार से शादी समारोह में सांडिया गए थे। वहां से वापस लौटते समय नर्मदपुरम जिले में पिपरिया-बरेली मार्ग पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे हादसा हो गया। सांडिया से कुछ दूरी पर टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गया। कार का ऊपरी हिस्सा पेड़ की डाल से रगड़ता हुआ निकला। इस वजह से सभी के सिरों में चोट आई है। हादसे में घायल हुए 11 लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पिपरिया सिटी थाने के एसआई एमएस बट्टी के मुताबिक, मृतकों में तीन नरसिंहपुर के और दो नर्मदापुरम जिले के हैं। सभी दोस्त हैं और एक दोस्त की चाचा की शादी से लौट रहे थे।
घायलों में से एक वेंटिलेटर पर
5 घायलों में से करेली निवासी आयुष शर्मा (23) वेंटिलेटर पर है। पिपरिया निवासी ऋषभ चौरसिया भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। पिपरिया के ही आदर्श चौरसिया (24) व हर्षित विश्वकर्मा (24) और मयंक सोनी (19) निवासी करेली का इलाज चल रहा है। पिपरिया निवासी दीपेश साहू (22) जिला अस्पताल में भर्ती है।
सामने से अचानक आई कार की वजह से हुआ हादसा
पिपरिया निवासी घायल आदर्श चौरसिया का कहना है, सांडिया में शादी समारोह में शामिल होकर हम पिपरिया लौट रहे थे। गाड़ी आयुष शर्मा चला रहा था, हमारी गाड़ी नॉर्मल स्पीड में थी। सामने से अचानक कार आ गई। आयुष कंट्रोल नहीं कर पाया और टवेरा खेत में घुस गई।’
ये हुए घायल
- आयुष शर्मा (25), करेली (नरसिंहपुर)
- मयंक सोनी (19), करेली (नरसिंहपुर)
- ऋषभ चौरसिया (22), पिपरिया (नर्मदापुरम)
- दिनेश साहू (22), पिपरिया (नर्मदापुरम)
- हर्षित विश्वकर्मा (21) (नर्मदापुरम)
- आदर्श चौरसिया, पिपरिया (नर्मदापुरम)
इनकी गई जान
- मयंक चौरसिया (22), पिपरिया (नर्मदापुरम)
- अमन मालवीय (21), पिपरिया (नर्मदापुरम)
- शोभित राजपूत (20), पिपरिया (नर्मदापुरम)
- श्रेयांश जैन (23) बरमान (नरसिंहपुर)
- प्रदुम्न अग्रवाल (26), करेली (नरसिंहपुर)
ये भी पढ़ें- UP के उन्नाव में सड़क हादसा : दूध के टैंकर से टकराई बिहार से दिल्ली जा रही बस,18 लोगों की मौत