अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका में ‘सुपरफॉग’ का कहर… 158 वाहन आपस में टकराए, 7 की मौत; 30 से ज्यादा घायल, देखें VIDEO

न्यू ओर्लियंस। अमेरिका में घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। दक्षिण लुइसियाना के जंगलों में लगी आग से छाए घने कोहरे (सुपरफॉग)  के कारण सोमवार को 158 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में लगभग 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीमों ने मोर्चा संभाला। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

लुइसियाना स्टेट पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। ऐसे में मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

हादसे का दर्दनाक मंजर

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो और तस्वीरों में न्यू ओर्लियंस के पास इंटरस्टेट-55 पर हुए इस हादसे के दर्दनाक मंजर को देखा जा सकता है। बड़ी संख्या में आपस में टकराए वाहन एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जिससे कुछ वाहनों में आग भी लग गई। हादसे के कारण इंटरस्टेट-55 पर लंबा यातायात जाम लग गया। पीड़ितों को घटनास्थल से निकालने के लिए स्कूल बसों की भी मदद ली गई। वहीं, विजिबिलिटी कम होने कारण अधिकारियों ने इंटरस्टेट-10 और 24 मील लंबे लेक पॉन्टचरट्रेन कॉजवे को भी यातायात के लिए बंद कर दिया। देखें VIDEO

गवर्नर ने जनता से की ये अपील

गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने लोगों से इस घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना करने और ब्लड डोनेट करने के लिए आगे आने की अपील की।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में बड़ा हादसा, दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर में 15 की मौत; 100 से ज्यादा घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button