
नेशनल हाईवे-6 पर सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई। ये हादसा शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र के अमरावती से 15 किमी दूर अकोला रोड पर हुआ। दोनों युवक कार से बैतूल लौट रहे थे तभी उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ गई। जिसमें दोनों की मौके पर मौत है।
ये भी पढ़ें: सागर में हुआ हादसा : कुएं में डूबने से 2 भाइयों की मौत, खेत में खेलते समय पैर फिसलने से गिरे
दोनों युवक बैतूल लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, समाजसेवी बलवीर मालवीय के बेटे अभिषेक उर्फ छोटू और उनके साड़ी सेंटर में काम करने वाले शैलेन्द्र मालवीय की मौत हुई है। दोनों इनोवा कार से NH-6 से बैतूल लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि बेलोर एयरपोर्ट चौक के पास सामने से ट्रक आ रहा था। ट्रक के अचानक मुड़ जाने से अभिषेक की कार उसमें जा घुसी।
अभिषेक की शॉप में काम करता था शैलेन्द्र
पुलिस ने बताया कि हादसे में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में अभिषेक और शैलेन्द्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अभिषेक साड़ी सेंटर चलाता था। शैलेन्द्र उसी शॉप में काम करता था। अमरावती में पोस्ट मार्टम के बाद शवों को बैतूल लाया जाएगा।