राष्ट्रीय

उद्योगपति से लेकर फिल्मी सितारों तक… योगी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के इन दिग्गजों को भी न्यौता

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित यह शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाला है। योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई नामी शख्सियतों को निमंत्रण भेजा गया है। इनमें विपक्षी दलों के नेता तो शामिल ही हैं, लेकिन कई बिजनेसमैन और फिल्मी सितारों को भी न्योता भेजा गया है।

पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री पहुंचेंगे। समारोह में भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री, पांच राज्यों के उप मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।
इस शपथ ग्रहण के गवाह उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए करीब 45 हजार बीजेपी कार्यकर्ता भी बनेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के विस्तारक और दूसरे राज्यों के प्रवासी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

इन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

योगी के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में तमाम अतिथियों को आमंत्रण भेजा जा चुका है। भाजपा शासित राज्यों के यह मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं-

  • गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल
  • हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई
  • असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा
  • अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू
  • त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
  • उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
  • मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह
  • गोवा के सीएम प्रमोद सावंत
  • बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

RSS के पदाधिकारी भी होंगे शामिल

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में RSS के पदाधिकारियों के भी शामिल होने की चर्चा है। दरअसल, यूपी चुनाव का रिजल्ट जारी होने के बाद आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई थी। योगी को संघ का करीबी माना जाता है।

बाबा रामदेव भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद

योगी के शपथ ग्रहण समारोह में कई मठों और मंदिरों के पूजारियों की भी मौजूदगी रहने वाली है। इस मौके पर योग गुरू स्वामी रामदेव भी लखनऊ पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अयोध्या, मथुरा, काशी और गोरखपुर समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के मठों और मंदिरों के महंत और पुजारियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रण भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- 25 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे योगी, PM मोदी सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

कई फिल्मी सितारों को भी न्योता

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में कई फिल्मी सितारों को भी न्योता भेजा गया है। अनुपम खेर, अक्षय कुमार, कंगना रानौत, कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री सहित तमाम सिलेब्रिटिज को आमंत्रित किया गया है। योगी ने पिछले कार्यकाल के दौरान नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि इस कार्यकाल में इसे पूरा कराने की दिशा में कार्य तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में कई सितारे उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कार्यवाहक CM योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर वार, कहा- वे चाहे कितना भी झूठ बोल लें लेकिन…

विपक्षी दलों के नेताओं को भी भेजा गया निमंत्रण

विपक्ष से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को भाजपा की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसके अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा सहित दर्जनों उद्योगपतियों को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया।

केसरियामय हुई राजधानी

लखनऊ में शपथ समारोह के लिए हर चौराहे और रोड को स्वागत पोस्टरों और भगवा रंग से पाट दिया गया है। इस दौरान योगी सरकार के द्वारा कराए गए कामों जैसे- एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं के भी पोस्टर लगे हैं। साथ ही एक नारा लिखा है- हम निकल पड़े हैं प्रण करके नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने को।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button