ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान कांग्रेस में तकरार : गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे सचिन पायलट, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को एक दिन का धरना देंगे। पायलट ने कहा कि वह 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिवसीय अनशन पर बैठेंगे। पायलट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है।

घोटाले की जांच नहीं कराई : पायलट

पायलट ने रविवार को अपने निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती वाले दिन वह 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन पर करेंगे। पायलट ने कहा कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर (गहलोत सरकार द्वारा) कोई कार्रवाई नहीं की गई। विपक्ष में रहते हुए हमने वादा किया था कि 45,000 करोड़ रुपए के खदान घोटाले की जांच कराई जाएगी। पायलट ने आरोप लगाया कि कोई कार्रवाई नहीं की गई है और वह इस मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए एक दिन के धरने पर बैठेंगे।

एक दिन के अनशन पर बैठूंगा : पायलट

चुनाव होने में छह-सात महीने बचे हैं, विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कुछ मिलीभगत है। इसलिए कार्रवाई जल्द करनी होगी ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगे कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। पायलट ने कहा कि मैं मांग को लेकर 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन के अनशन पर बैठूंगा। 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है, जो सैनी समुदाय से थे, वहीं समुदाय जिससे गहलोत आते हैं। दिसंबर 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान है।

ये भी पढ़ें: प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे : पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का नया आंकड़ा, ब्लैक हैट.. खाकी पैंट और प्रिंटेड टी-शर्ट में नजर आए PM

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button