ग्वालियरताजा खबरराष्ट्रीय

150KM से भी अधिक गति से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

कोटा। नए साल की शुरुआत में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक खास तोहफा देने की तैयारी की है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही लॉन्च होने जा रही है, जो तेज, सुरक्षित और तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ट्रेन की ट्रायल स्पीड का वीडियो शेयर किया, जिसमें यह ट्रेन 180 किमी/घंटा की गति तक पहुँचती दिखाई दी।

देखें वीडियो…

180 किमी/घंटा की रफ्तार पर सफल परीक्षण

कोटा डिवीजन में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का तीन दिनों तक सफल परीक्षण किया गया। इस दौरान ट्रेन ने कई सेक्शनों पर 160 से 180 किमी/घंटा तक की गति प्राप्त की। कोटा-लाबान सेक्शन में 30 किमी की दूरी पर 180 किमी/घंटा की गति दर्ज की गई। वहीं, रोहाल खुर्द-कोटा सेक्शन पर 40 किमी की दूरी पर भी यही गति मिली। वहीं, अन्य सेक्शन कोटा-नागदा और रोहाल खुर्द-चौ महला खंड पर 170 किमी/घंटा और 160 किमी/घंटा की गति हासिल की गई।

रेल मंत्री द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के अंदर एक ग्लास में पानी स्थिर है, जो ट्रेन की स्थिरता के साथ ही साथ आरामदायक यात्रा अनुभव को दर्शाता है।

आरडीएसओ की देखरेख में हुआ परीक्षण

इस परीक्षण की निगरानी लखनऊ स्थित रिसर्च डिज़ाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (RDSO) ने की। जनवरी के अंत तक सभी परीक्षणों को पूरा करने के बाद सुरक्षा प्रमाणन और अंतिम स्वीकृति दी जाएगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी ट्रेन

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक और लग्जरी बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। जिसमें बेहतर नींद और आराम के लिए स्वचालित दरवाजे और आरामदायक बर्थ होंगे। साथ ही, यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वाई-फाई सुविधा दी जाएगी। यात्रा के दौरान झटकों को कम करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

लंबी दूरी की यात्रा होगी तेज

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें दिल्ली से मुंबई, हावड़ा से चेन्नई और कश्मीर से कन्याकुमारी जैसे मार्गों पर तेजी से यात्रा का अनुभव कराएंगी। फिलहाल, मुंबई-दिल्ली के बीच यात्रा औसत 90 किमी/घंटा की गति से होती है।

ये भी पढे़ं- चीन में फैला नया वायरस, कोविड जैसे लक्षणों से बढ़ी चिंता, छोटे बच्चों पर सबसे ज्यादा असर

संबंधित खबरें...

Back to top button