
एंटरटेनमेंट डेस्क। तेज सज्जा स्टारर फिल्म हनुमान के ट्रेलर का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। ट्रेलर काफी धमाकेदार है। तेजा सज्जा के अवतार ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ‘हनुमान’ के नाम से ही आप समझ सकते हैं कि वे ब्रह्माण्ड को बुरी शक्तियों से बचाने आ रहे हैं। आइए जानते हैं कैसा है ट्रेलर…
रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत हनुमान की विशाल मूर्ति और उनके शक्तियों के वर्णन से एक मंत्र से होती है। इसके साथ ही तेजा सज्जा समुद्र की अथाह गहराइयों में नजर आते हैं और जंगल में चीते से भी तेज दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक ये सीन्स रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।
एक्शन के साथ कमाल के VFX
इसके बाद तेजा जमीन पर मुक्का मारते हैं और दुश्मन हवा में उड़ जाते हैं, ये सब देखकर गांव वाले हनुमान का जयकारा लगाने लगते हैं। फिर तेजा बड़ी सी चट्टान अपने हाथों से उठा लेते हैं, जिसे देखकर गांव वालों के होश उड़ जाते हैं। ट्रेलर में एक्शन के साथ कमाल के VFX देखने को मिल रहे हैं। ट्रेलर की एंडिंग में भगवान हनुमान श्री राम का जप करते हैं और फिर बर्फ फोड़ता दिखाई देते हैं। ये रोंगटे खड़े करने वाला सीन है। बैकग्राउंड में संस्कृत के श्लोक से इसकी शोभा और भी बढ़ गई। ओवरऑल फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है।
ट्रेलर की स्टोरी
फिल्म में तेजा सज्जा एक दलित आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो बाद में सुपरहीरो बनकर सामने आता है। उनके पास महाशक्तियां होती हैं, जिसको पाने के लिए विलेन की एंट्री होती है। जो दुनिया पर राज करना चाहता है और अपने लक्ष्य को पाने के लिए वास्तविक शक्तियों की तलाश कर रहा है। वह अपनी सेना के साथ अंजनाद्रि में आता है और वहां सब कुछ नष्ट कर देता है। अच्छाई और बुराई की लड़ाई कहानी को मजबूत बना रही है।
फिल्म के बारे में
हनुमान फिल्म को प्रशांत वर्मा निर्देशित कर रहे हैं। तेजा सज्जा के अलावा लीड रोल में अमृता अय्यर, सरत कुमार, विनय, वारालक्ष्मी, वेनेला किशोर, दीपक शेट्टी और गेटअप श्रीनू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को 11 भाषाओं में 12 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
One Comment