टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबरराष्ट्रीय

Elon Musk के X प्लेटफॉर्म पर बड़ा अपडेट : यूजर्स को मिली ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं; जानें कैसे इनेबल करें फीचर

टेक डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (X) ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर ले आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को अब WhatsApp, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह X पर भी ऑडियो-वीडियो कॉल की सुविधा मिल जाएगी। बता दें कि एक्स ने साल 2023 के अक्टूबर में इस फीचर को रोलआउट किया था तब सर्विस को प्रीमियम सब्सक्राइबर्स ही इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन, अब इस फीचर का यूज सभी यूजर्स के लिए खोल दिया गया है। आइए जानते हैं इसे कैसे आप अपने अकाउंट पर इनेबल कर सकते हैं।

बिना सब्सक्राइब किए कर सकेंगे फीचर का यूज

बता दें कि, ऑडियो-वीडियो कॉल की सुविधा एक्स ने पहले ही दे दी थी लेकिन एक लिमिटेशन के साथ। X ने पिछले साल यानी 2023 के अक्टूबर में इस फीचर को रोलआउट किया था। तब सर्विस का इस्तेमाल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स और IOS यूजर्स कर सकते थे। लेकिन अब ये फीचर आम यूजर्स के लिए खोला जा रहा है।

x feature of audio and video call

ऐसे करें अपने अकाउंट में फीचर को इनेबल

X पर फीचर इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट की सेटिंग्स पर जाना होगा। अब प्राइवेसी और सेफ्टी पर टैप करें। इसमें डायरेक्ट मैसेज का ऑप्शन मिलेगा। डायरेक्ट मैसेज में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के सामने क्लिक करके इनेबल करें। फीचर इनेबल होने के बाद, आप चूज कर सकते हैं कि कौन आपको कॉल कर पाएगा।

कॉल के लिए आएंगे ये ऑप्शन

पहला – Address Book में जुड़े लोग।
दूसरा- जिन्हें आप फॉलो करते हैं।
तीसरा- वेरिफाइड यूजर्स को कॉल करने का ऑप्शन।

कैसे करें कॉल?

कॉल करने के लिए आपको अपने अकाउंट के DM को ओपन करना पड़ेगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर राइट साइड दिख रहे फोन आइकन पर क्लिक करें और ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन सिलेक्ट कर लें। बस फिर हो गया कॉलिंग का ऑपशन ऑन।

ये भी पढ़ें – Apple E-Car : फैंस के लिए बुरी खबर! इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट हुआ बंद, एलन मस्क के साथ नहीं होगी एप्पल की भिड़ंत; 2000 एम्प्लॉइज होंगे प्रभावित

संबंधित खबरें...

Back to top button