लाइफस्टाइल

तपती गर्मी में मेकअप को लेकर हैं परेशान, तो स्किन को स्वेट-प्रूफ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

गर्मी के मौसम में सबसे मुश्किल काम होता है अपनी खूबसूरती को बनाए रखना। एक तरफ जहां शादियों का सीजन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चिलचिलाती गर्मी और तपती सूरज की किरणों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गर्मी की शादी में सबसे बड़ा चैलेंज होता है मेकअप। आइए कुछ टिप्स के जरिए जानते हैं कैसे आप अपने मेकअप को स्वेट-प्रूफ और लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं।

ऑयल फ्री क्लीनजिंग

चेहरे को क्लीन करना सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्टेप होता है। ऐसे में त्वचा को साफ करने के लिए ऑयल फ्री फेस वॉश का उपयोग करना अच्छा विकल्प हो सकता है। पसीने की समस्या गर्मी में सामान्य है और ये मेकअप के खराब होने का कारण भी बन सकता है।

इसके अलावा, हफ्ते में एक या दो बार पसीने/त्वचा से तेल की समस्या को कंट्रोल करने के लिए घरेलू उपाय कर सकते हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी, बेसन, नीम, मसूर दाल जैसे घरेलू सामग्रियों का उपयोग किया जा सकता है।

बर्फ लगाएं

समर मेकअप टिप्‍स में बर्फ का विकल्प भी आसान और असरदार हो सकता है। कई लोगों का मानना है कि बर्फ लगाने से न सिर्फ पसीने की समस्या कम हो सकती है, बल्कि त्वचा को ठंडक और आराम भी मिल सकता है।

आइस क्यूब को फेस वॉश करने के बाद भी उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, मेकअप करने से कुछ मिनट पहले भी आइस क्यूब का उपयोग कर सकती हैं। ऐसा करने से पसीना कम आएगा और मेकअप भी काफी लंबे समय तक टिका रह सकता है।

टोनिंग

टोनिंग स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा है, लेकिन कई बार महिलाएं इसे अनदेखा कर जाती हैं। टोनर ना सिर्फ त्वचा से अशुद्धियों को निकाल सकता है, बल्कि कील-मुंहासों की समस्या से भी बचाव कर सकता है। वहीं, इसके उपयोग से स्किन पोर्स में कसावट भी आ सकती है।

  • त्वचा के अनुसार टोनर का उपयोग करें। अगर ऑयली स्किन है तो अमरूद के अर्क का टोनर उपयोगी हो सकता है, क्योंकि इसमें एंटी-सीबम गुण होता है।
  • सैलिसिलिक एसिड युक्त स्किन टोनर भी उपयोगी हो सकता है।
  • रूखी त्वचा के लिए एलोवेरा युक्त टोनर का उपयोग किया जा सकता है।
  • ये त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ मॉइस्चराइज भी कर सकता है।
  • एक्ने वाली त्वचा के लिए अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड युक्त टोनर उपयोगी हो सकता है।

सनस्क्रीन

गर्मियों में धूप में होने वाला सनटैन आपकी खूबसूरत सी स्किन को खराब कर सकता है। इसके साथ ही सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों के सीधे संपर्क में आने से आप कैंसर जैसी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

इसलिए गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से जो सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में आ सकते हैं उसमें सनस्क्रीन जरूर लगाएं। ये आपको टैनिंग और दूसरी स्किन की परेशानी से भी बचा कर रखेगा।

प्राइमर का इस्तेमाल

जब चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की बारी आती है, तो सबसे पहले प्राइमर का उपयोग किया जाता है। बता दें कि इसे स्किन के अनुसार क्रीम, जेल या स्प्रे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी भी मेकअप के लिए प्राइमर बेस की तरह काम कर सकता है। साथ ही ये मेकअप को देर तक टिकने में मदद कर सकता है।

लाइट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल

कई महिलाएं गर्मी के मौसम में मॉइस्चराइजर का उपयोग करने से परहेज करती हैं। दरअसल, कई बार महिलाएं ये समझती हैं कि मॉइस्चराइजर से त्वचा में चिपचिपाहट या पसीने की समस्या हो सकती है और मॉइस्चराइजर सिर्फ ठंड के मौसम के लिए होता है। जबकि ऐसा नहीं है, गर्मी में भी त्वचा को नमी और मॉइस्चराइजर की आवश्यकता होती है। बस इतना ध्यान रखना है कि मॉइस्चराइजर हल्का हो या कम मात्रा में उपयोग किया जाए।

ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें

मेकअप करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का उपयोग करें। जो आपके चेहरे के बेस को बारिक कर देगा जो पसीने के साथ मिल जाएगा और आकर्षक दिखेगा।

ये भी पढ़ें- Hair Care Tips: क्या आप भी हैं हेयर फॉल से परेशान? डाइट में आज से ही शामिल करें ये फूड्स, दूर हो जाएगी समस्या

संबंधित खबरें...

Back to top button