बॉलीवुडमनोरंजन

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ का नया पोस्टर रिलीज, एक्टर ने शेयर कर कह दी ये बड़ी बात

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में फिल्म का दूसरा पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन अपने खास दोस्तों बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि, इस फिल्म में बॉलीवुड की सात दिग्गज हस्तियां स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी।

एक्टर ने पोस्टर शेयर कर लिखी ये बात

अमिताभ बच्चन ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘फिल्म ‘ऊंचाई’का दूसरा पोस्टर शेयर करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। आइए और मेरे दोस्त अनुपम खेर और बोमन ईरान के साथ मेरी यह फिल्म देखिए।’

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर

पोस्टर में फिल्म के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी हिमालय पर चढ़ाई के दौरान एक चट्टान पर आराम करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में पीछे माउंट एवरेस्ट भी नजर आ रहा है। इसमें अनुपम खेर को घर का बना खाना खाते देखा जा सकता है।

फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी दिखेंगी। इसके अलावा फिल्म में परिणीति चोपड़ा का भी अहम किरदार है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: कैमरे के सामने पति के बाल ठीक करने लगीं आलिया, किसी ने बताया क्यूट… तो कोई बोला- ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’

राजश्री प्रोडक्शन के फिल्म इंडस्ट्री में 75 साल पूरे

यह फिल्म दोस्ती, एडवेंचर और लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने बनाया है और यह इस साल 11 नवंबर को रिलीज हो रही है। ‘ऊंचाई’ की रिलीज के साथ सूरज की राजश्री प्रोडक्शन फिल्म इंडस्ट्री में 75 साल पूरे करने जा रही है। यह इस प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली 60वीं फिल्म है।

सूरज बड़जात्या अब तक कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। सूरज अब तक ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button