जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : बिशप पीसी सिंह पर EOW के बाद ED ने भी किया केस दर्ज, तमाम विदेशी फंडिंग की होगी जांच

जबलपुर। करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के मामले में हर बार नया खुलासा हो रहा। इस बीच ईओडब्ल्यू के बाद अब बिशप के फर्जीवाड़े मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने बिशप पीसी सिंह मामले में केस दर्ज कर लिया है।

विदेशी फंडिंग पर ईडी की नजर

ईडी ने जबलपुर ईओडब्ल्यू से संबंधित दस्तावेज और एफआईआर भी तलब किए हैं। बताया जा रहा है कि ईडी अब बिशप पीसी सिंह को मिलने वाले तमाम फंड की भी जांच करेगा। इसके साथ ही ईडी ये भी पता लगाने की कोशिश करेगा कि कितने देशों से पीसी सिंह को फंडिंग की गई हैं।

कम कीमत पर खरीदी करोड़ों की जमीन

सूत्र यह भी बताते हैं बिशप पीसी सिंह ने मिशनरी संस्थान को मिली जमीन को खुद ही बेचकर स्वयं ही खरीद ली और उस जमीन पर अपने नाम से आलीशान बंगला भी बनवा रहा हैं। बिशप पीसी सिंह ने नेपियर टाउन मे साल 2009 में 2000 स्क्वायर फीट जमीन जिसकी सरकारी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए थी। उसे खुद ही बेचते हुए स्वयं ही उस जमीन को महज 80 लाख रुपए में खरीद लिया।

बिशप ने 2000 स्क्वायर फीट जमीन के ठीक बगल में स्थित 1700 स्क्वायर फीट जमीन जिसकी कीमत 1 करोड़ थी उसे भी 40 लाख रुपए मे खरीद ली। इसके अलावा उसके विभिन्न बैंकों में कुल 174 खातों का पता चला है, जिनमें से पीसी सिंह के स्वयं के नाम पर, उसके परिजनों एवं संस्थाओं के 128 बैंक खाते हैं। जबकि, 46 खाते शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर हैं।्र

ये भी पढ़ें: जबलपुर के बिशप पीसी सिंह नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, EOW की टीम कर रही पूछताछ

बिशप से पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे

नागपुर एयरपोर्ट से बिशप पीसी सिंह को अभिरक्षा में लेकर ईओडब्ल्यू की टीम सोमवार सुबह करीब छह बजे जबलपुर पहुंची। ईओडब्लू को कोर्ट से बिशप पीसी सिंह से पूछताछ के लिए 4 दिन की रिमांड मिली है। बताया जा रहा है कि महज 24 घंटे की पूछताछ में ही पीसी सिंह से कई अहम खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पीसी सिंह के साथ उसके कई साथी और परिवार वाले भी हैं जिन्होंने की मिशनरी की जमीन बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं।

ये भी पढ़ें: ईसाई धर्मगुरु के दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन ! मुंबई में 3 करोड़ में किया जिमखाने का सौदा, चार्टर्ड प्लेन में घूमने का था शौकीन

बिशप पीसी सिंह चार्टर्ड प्लेन में घूमता था।

बिशप पीसी सिंह के ठिकानों से जब्त संपत्ति

दरअसल, जबलपुर में गुरुवार को EOW ने बिशप पीसी सिंह के घर छापा मारा था। ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स ना चुकाने के मामले सामने आए। स्कूल से आए बच्चों की फीस के ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च कर दिए। छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 चार पहिया वाहन बरामद हुए। बड़े स्तर पर गड़बड़ियां और धोखाधड़ी सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें: धर्मांतरण मामले पर सरकार सख्त : CM शिवराज ने कहा- धर्म के नाम पर गैरकानूनी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी

ये भी पढ़ें: एजुकेशन चर्च के चेयरमैन के घर-ऑफिस पर EOW का छापा; बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button