
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतियों को मंजूरी दी गई, जिनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में रोजगार, निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद मीडिया को इन फैसलों की जानकारी दी। वहीं पीएम मोदी 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। वे रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे।
इन्वेस्टर्स समिट पर फोकस
कैबिनेट की बैठक में इन्वेस्टर्स समिट पर फोकस करते हुए बैठक में 7 नई पॉलिसी को मंजूरी दी गई। इनमें नई फिल्म नीति, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण नीति, खिलौना उद्योग नीति, रक्षा उत्पादन प्रोत्साहन नीति, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन नीति, लॉजिस्टिक पार्क नीति और पंप स्टोरेज नीति शामिल हैं। नई फिल्म नीति में युवा-महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों पर अतिरिक्त रियायतें मिलेगी। रोजगार और निवेश को नीतियों में प्राथमिकता में रखा गया है।
जाम में फंसे लोगों की बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे मदद
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जा रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। संसदीय कार्यमंत्री मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि- रीवा सीधी मैहर में प्रशासन लोगों को आने-जाने में मदद कर रहा है। लोगों के खाने-पीने और चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई, एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके रुकने ठहरने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए है।
वहीं प्रयागराज के यात्रियों के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ता मदद करेंगे। जेपी नड्डा के निर्देश के बाद फंसे हुए लोगों को निकाला जाएगा। हमारे कार्यकर्ताओं ने भोजन की व्यवस्था की है। कोई ठहरने की व्यवस्था भी कर रहा है। बच्चों के साथ गए लोगों को दूध की व्यवस्था भी रहे हैं। मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम को जिम्मेदारी सौंपी है।
24 को पीएम शुभारंभ करेंगे, 25 को अमित शाह आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश’ का 24 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह जानकारी दी। यादव ने मंत्रिमंडल की बैठक में कहा, “भोपाल में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के आने की मंजूरी मिल गई है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस दो-दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में 25 फरवरी को शामिल होंगे।” राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को छतरपुर में कैंसर अस्पताल का भूमि-पूजन करेंगे और उसके अगले दिन निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। अधिकारी ने कहा कि इस सम्मेलन की मेजबानी के लिए भोपाल में तैयारियां चल रही हैं।
समिट के लिए सीएम कल दिल्ली में बैठक करेंगे
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी को लेकर काम चल रहा है। बाहर का निवेश आए इसके लिए मुख्यमंत्री विदेश गए थे। बाहर के निदेशक मध्य प्रदेश में आकर इन्वेस्ट कर सके इसके लिए मुख्यमंत्री विदेश के सारे राजदूतों के साथ बैठक करेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर एक समूह का गठन भी किया गया है। दो डिप्टी सीएम और भोपाल के प्रभारी मंत्री को भी शामिल किया गया है। स्थाई विधायक और मेयर भी शामिल हैं।
2 Comments