मध्य प्रदेश

नसरुल्लागंज में तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को रौंदा, 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत

सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक नाबालिग समेत 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 2 नाबालिग सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सिविल अस्पताल भैरुंदा में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है। बता दें हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

एक के बाद एक टक्कर मारी

ये हादसा सोमवार रात का बताया जा रहा है। जब सीहोर से नसरुल्लागंज जा रही तेज रफ्तार कार ने बीजला गांव के मुख्य मार्ग पर 4 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 14 वर्षीय प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद कार तेज गति से भैरुंदा की ओर निकल गई। जहां पर ग्रीन गार्डन के सामने खड़े 2 लोगों को टक्कर मारकर कार पलट गई। इसमें महागांव जदीद निवासी 30 वर्षीय कन्हैया कीर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

टक्कर मारने के बाद कार पलट गई।

4 लोगों की हालत गंभीर, भोपाल रेफर

जानकारी के मुताबिक, घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें भैरुंदा सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है। गंभीर घायलों में ग्राम बीजला निवासी 25 वर्षीय शेखर, 15 वर्षीय शुभम, 13 वर्षीय सचिन और महागांव निवासी 34 वर्षीय मोहन बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने कार से बाहर निकले ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। उसे पीटते हुए थाने ले गए। फिलहाल पुलिस ने कार जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button