
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के गांधीनगर इलाके में रहने वाले पति ने अपने दोस्त से पहले पत्नी की दोस्ती कारवाई, फिर पत्नी का ही वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी। पति इतना सिरफिरा था कि उसने पहले अपने दोस्त से अपनी पत्नी के साथ संबंध बनवाए और वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को ही धमकाने लगा। परेशान होकर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और उसने आरोपी पति के साथ उसके दोस्त की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला ?
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि युवती कुछ वर्ष पहले इंदौर के गांधीनगर इलाके में रहने आई थी, जहां उसका पति लगातार परेशान कर रहा था। लेकिन, कुछ समय पहले आरोपी पति ने अपने ही दोस्त के साथ ही पत्नी के संबंध बनवाएं और उसका वीडियो बना लिया। पति द्वारा उस वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी जा रही थी। जहां पर पत्नी द्वारा लगातार परेशान होने के बाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। वहीं, उसके अन्य मित्र की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों पर धारा 376 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
#इंदौर : पति-पत्नी और वो में, पति निकला सिरफिरा… पति ने अपने दोस्त से पहले पत्नी की दोस्ती कारवाई, फिर उसका #वीडियो बनाकर #वायरल करने की धमकी दी। जानें आखिर क्या है मामला…#MPNews #PeoplesUpdate #Crime pic.twitter.com/Qwb2vyn7B3
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 17, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद : विजयनगर इलाके में 5 से अधिक दुकानों के ताले तोड़े, देखें CCTV फुटेज