
गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध के दाम में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। अमूल की तरफ से दूध की कीमतों में 3 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद एक लीटर अमूल गोल्ड का दाम 63 रुपए से बढ़कर 66 रुपए हो गया है। भैंस का दूध 65 रुपए की जगह 70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दाम भी बढ़ाए गए हैं। बता दें कि यह कीमतें 3 फरवरी यानी कि आज से लागू हो गई हैं।
अमूल दूध के नए दाम
- अमूल ताजा 500 मिली – 27 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल ताजा एक लीटर – 54 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल ताजा दो लीटर – 108 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल ताजा छह लीटर – 324 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल ताजा 180 मिली – 10 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल गोल्ड 500 मिली – 33 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल गोल्ड एक लीटर – 66 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल गाय का दूध 500 मिली – 28 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल गाय का दूध एक लीटर – 56 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली – 35 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर – 70 रुपए प्रति यूनिट
- अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर – 420 रुपए प्रति यूनिट
दिसंबर में मदर डेयरी ने बढ़ाए रेट
इससे पहले मदर डेयरी ने दिसंबर में दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी की तरफ से 2022 में 5 बार कीमत में इजाफा किया गया। बता दें कि मदर डेयरी दिल्ली व आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है। आखिरी बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध का दाम 66 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
अमूल दूध के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने साधा निशाना
अमूल दूध के दाम बढ़ने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- अमूल दूध 3 रुपये तक महंगा हो गया। पिछले 1 साल में ‘8 रुपए’ दाम बढ़े हैं।
फरवरी 2022 : अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
फरवरी 2023 : अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर
अच्छे दिन ?
अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया।
पिछले 1 साल में '8 रुपए' दाम बढ़े हैं।
• फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
• फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटरअच्छे दिन❓️
— Congress (@INCIndia) February 3, 2023