इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन रोड पर हादसा: रतलाम से देवास लौट रहे 2 युवकों की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

मप्र में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उज्जैन रोड पर शनिवार देर रात को दर्दनाक हादसा हुआ। रतलाम से देवास लौट रहे दो युवकों की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

रतलाम से काम खत्म कर लौट रहे थे देवास

जानकारी के मुताबिक घटना सिंगावदा के पास हुई। देवास की विप्रो विंग्स कंपनी में कार्यरत इंजीनियर दीपक पिता सुरेश (30) निवासी जवाहर नगर और विनोद पिता शिवनारायण (28) निवासी संजय नगर कार एमपी 09 सीएन 4499 से रतलाम गए थे। वहां से काम खत्म करने के बाद उज्जैन होकर वापस देवास लौट रहे थे। सिंगावदा के पास देर रात को उनकी कार को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बदमाशों ने 3 ATM काटे: 43.68 लाख कैश चुराए, पुलिस करती रह गई गश्त

विप्रो विंग्स कंपनी में कार्यरत थे युवक

मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों देवास औद्योगिक क्षेत्र स्थित विप्रो विंग्स कंपनी में कार्यरत थे। कंपनी में तौलकांटा संबंधित सर्विस का कार्य देखते थे और तौलकांटे के संबंध में शनिवार को रतलाम गए थे। रतलाम से देर रात को आते समय इनकी कार को किसी वाहन ने सिंगावदा गांव के समीप टक्कर मार दी जिससे कार पलट गई और यह हादसा हो गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं रविवार सुबह दोनों मृतकों का पीएम हुआ। उसके बाद दोनों के शव स्वजनों को सौंप दिए गए।

ये भी पढ़ें: अंधी हत्या का खुलासा : जादू-टोना के शक में सिर काटकर मरघटाई में दफनाया, 5 हत्यारे गिरफ्तार, खेत में मिला था शव

संबंधित खबरें...

Back to top button