
मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार (13 सितंबर) से शुरू हो रहा है। जिसके चलते विधानसभा भवन और उसके आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए। पांच दिन तक विधानसभा के आसपास न तो भीड़ इकट्ठा होगी और न ही कोई सभा, रैली या धरना प्रदर्शन किया जा सकेगा। 5 या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
इन पर आदेश लागू नहीं
- ड्यूटी पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों, अधिकारियों पर लागू नहीं होगा।
- शवयात्रा या बारात भी इस आदेश से मुक्त रहेंगे।
इन पर प्रतिबंध रहेगा
- कोई भी व्यक्ति किसी जुलूस-प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें भाग लेगा, न ही कोई सभा आयोजित की जाएगी।
- सत्र के दौरान कोई भी व्यक्ति चाकू या अन्य धारदार हथियार, पत्थर, लाठी-डंडा आदि लेकर नहीं चलेगा।
- सत्र के दौरान विधानसभा परिसर के पांच किलोमीटर के दायरे में भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्सर, ट्रॉली, डंफर समेत धीमी गति से चलने वाली गाड़ियां, तांबा, बैलगाड़ी आदि की इंट्री नहीं होगी।
- कोई व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जिसके फलस्वरूप शिक्षण संस्थाओं, होटल, दुकान उद्योग एवं निजी अथवा सार्वजनिक सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हो।
इन क्षेत्रों में धारा 144 लागू
- लिली टॉकीज से रोशनपुरा पहुंचने वाले रास्ते पर।
- बाणगंगा से राजभवन एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर का रास्ता।
- पुराना एसपी ऑफिस से शब्बन चौराहा होते हुए पुरानी जेल मार्ग, स्लाटर हाउस रोड, मैदामिल से बोर्ड ऑफिस चौराहा।
- झरनेश्वर मंदिर चौराहा से ठंडी सड़क से 74 बंगले के सबसे ऊपर वाली सड़क से होते हुए रोशनपुरा चौराहा।
- नई विधानसभा क्षेत्र से राजभवन क्षेत्र।
- रोशनपुरा चौराहा से पत्रकार भवन एवं राजभवन की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर।
- विधायक विश्राम गृह के सामने वाली सड़क।
- बोर्ड चौराहा, गुलाब उद्यान, विंध्याचल भवन, सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन, अरेरा एक्सचेंज का क्षेत्र, ओमनगर, वल्लभ नगर की सभी झुग्गी क्षेत्र, नीलम पार्क थाना तलैया, शाहजहांनी पार्क थाना तलैया, अंबेडकर पार्क थाना टीटी नगर, चिनार पार्क थाना एमपी नगर आदि।
विधानसभा अध्यक्ष ने तैयारियों का जायजा लिया
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष से आग्रह किया कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, ऐसे में मंदिर की सुरक्षा करने, मंदिर की प्रतिष्ठा को कायम रखने, मंदिर का विश्वास लोगों के प्रति बनाए रखने के लिए, मंदिर की स्वच्छता बनी रहे ये हमारी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का निर्वाहन करने के लिए मैं आव्हान करता हूं।
5 दिन चलेगा मानसून सत्र
मानसून सत्र 5 दिन चलेगा। मध्य प्रदेश के मानसून सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान बजट प्रस्तुत करेगी। इसके अलावा अध्यादेश के स्थान पर मध्य प्रदेश नगर पालिक विधि और भू-राजस्व संहिता में संशोधन के लिए विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। पांच दिवसीय सत्र में अशासकीय संकल्प पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर चर्चा कराने के बाद अन्य कार्य किए जाएंगे।
#भोपाल: विधानसभा अध्यक्ष #गिरीश_गौतम का बयान,5 दिवसीय सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होना चाहिए,सत्र में चर्चा के लिए बहुत समय है। सत्र की तैयारियों का लिया जायजा।@Girish_gautammp #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/zJ3MIGqO5d
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 12, 2022