ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

फल-सब्जियों के सैंपल्स की जांच, न पेस्टिसाइट मिला और न ही केमिकल्स

भोपाल। फल-सब्जियों में पेस्टिसाइड और अन्य केमिकल्स की जांच के लिए पहली बार लिए गए सभी सैंपलों की जांच रिपोर्ट 26 दिन बाद शुक्रवार को आ गई। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की राज्य स्तरीय लैब से इन सभी 20 सैंपल को क्लीन चिट मिली है। फूल गोभी, एप्पल, काला अंगूर, मेथी भाजी और बैगन सहित अन्य फल और सब्जियों में न तो पेस्टिसाइड और यूरिया मिला, न ही कोई हानिकारक केमिकल्स की पुष्टि हुई है। कलर भी नहीं मिला है।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने 27 फरवरी को न्यू मार्केट और बिट्टन मार्केट से फल और सब्जियों के सैंपल लिए थे। सूत्रों ने बताया कि ईदगाह हिल्स स्थित राज्य स्तरीय लैब ने सैंपल्स की 241 पैरामीटर पर जांच की। सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। ज्ञात हो कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन के राज्य स्तरीय लैब में पहली बार पेस्टिसाइड की जांच की सुविधा शुरू हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button