
उज्जैन। पुलिस ने अंतू भाया हत्याकांड में फरार सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। पूछताछ में हत्या का कारण तात्कालिक विवाद होना सामने आया है। दरअसल, बुधवार रात को खाराकुआ थाना क्षेत्र के छोटा सराफा क्षेत्र में कलाल सेरी में रहने वाले अंकुर शर्मा उर्फ अंतू भाया की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने आरोपियों की पूछताछ के लिए रिमांड मांगा
खाराकुआ पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई थी। जिसके चलते आज पुलिस ने हत्या के सभी चार बदमाशों कुणाल सोनी, संकेत सोनी, हर्ष वाल्मीकि और वेद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त हथियार और वाहन जब्त किए हैं। वहीं, दोपहर बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा है। इधर एसपी सचिन शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या तात्कालिक विवाद में हुई थी।
#उज्जैन : #अंतू_भाया_हत्याकांड का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार। #पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा।@MPPoliceDeptt @CommissionerUJN #MPNews #PeoplesUpdate #Ujjain pic.twitter.com/qXT1TV7lCy
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)