
वॉशिंगटन डीसी। व्हाइट हाउस में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में DOGE चीफ इलॉन मस्क और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच तीखी बहस हो गई। इस बैठक में 20 से अधिक लोग मौजूद थे। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद स्टेट डिपार्टमेंट में स्टाफ कटौती को लेकर हुआ। मस्क ने रुबियो पर आरोप लगाया कि वे अपने विभाग में स्टाफ की संख्या में कमी नहीं कर पा रहे हैं, जिस पर रुबियो ने पलटवार करते हुए मस्क को झूठा करार दिया।
विदेश मंत्री का बचाव करते नजर आए ट्रंप
रिपोर्ट के मुताबिक, जब मस्क और रुबियो के बीच बहस तेज हो गई, तो राष्ट्रपति ट्रंप शुरू में चुपचाप हाथ जोड़े बैठे रहे। लेकिन जब बहस बढ़ने लगी, तो उन्होंने रुबियो का बचाव किया। ट्रंप ने कहा, “रुबियो के पास करने के लिए बहुत चीजें हैं। वे बहुत बिजी रहते हैं, हमेशा यात्राएं करते हैं और टीवी पर भी उन्हें समय देना होता है। इसलिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।”
रुबियो ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा, “1,500 स्टेट डिपार्टमेंट कर्मचारियों ने समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया है। क्या उन्हें छंटनी में नहीं गिना जाएगा? क्या मस्क ये चाहते हैं कि हम उन सभी को फिर से काम पर रखें, ताकि वे फिर से नौकरी से निकालने का दिखावा कर सकें?”
लेकिन रुबियो की इस दलील का मस्क पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आप सिर्फ टीवी पर अच्छे लगते हैं।”
रुबियो से नाराज हैं मस्क, USAID बंद करने से भड़के विदेश मंत्री
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि विदेश मंत्री रुबियो पिछले कुछ हफ्तों से मस्क से नाराज चल रहे हैं। वजह यह है कि मस्क की टीम ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) को बंद कर दिया, जो रुबियो के अधीन थी। मस्क ने बिना रुबियो को विश्वास में लिए यह कदम उठाया, जिससे विदेश मंत्री नाराज हो गए। ट्रंप प्रशासन के कुछ और सदस्य भी मस्क के इस फैसले से नाखुश हैं। इसी को लेकर यह कैबिनेट बैठक अचानक बुलाई गई थी। बैठक का शेड्यूल बुधवार शाम को तय किया गया था और इसमें ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट मौजूद नहीं थे।
बेसेंट और मस्क के बीच पहले भी कई बार टकराव हो चुका है और यह माना जा रहा है कि उनकी अनुपस्थिति के पीछे यही वजह रही।
ट्रंप ने बैठक में मस्क की भूमिका को सीमित किया
बैठक के दौरान ट्रंप ने स्पष्ट संकेत दिए कि वे मस्क के मिशन का समर्थन करते हैं, लेकिन अब से सरकार के हर विभाग के प्रमुख ही प्रभारी होंगे। मस्क की टीम सिर्फ सलाह देने तक सीमित रहेगी।
ट्रंप बोले– कोई बहस नहीं हुई
शुक्रवार को ओवल ऑफिस में जब पत्रकारों ने ट्रंप से इस बहस को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। ट्रंप ने कहा, “कोई बहस नहीं हुई, मैं वहां था। आपको यह सवाल पूछना ही नहीं चाहिए था। आप उपद्रवी हैं।” उन्होंने आगे कहा कि मस्क और रुबियो के बीच अच्छे रिश्ते हैं और वे दोनों शानदार काम कर रहे हैं।
3 Comments