इंदौरमध्य प्रदेश

ठंड से बचने का अजब उपाय, युवक ने चलती बाइक पर जलाई सिगड़ी; देखें Video

इंदौर। एमपी अजब है बड़ा ही गजब है… यह गाना कई बार सुना है, लेकिन मध्य प्रदेश के अजब-गजब इंदौर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें चलती बाइक पर दो युवक जलती सिगड़ी रखकर घूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पीछे बैठा युवक जलती सिगड़ी से हाथ तापता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यातायत पुलिस हरकत में आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर बाइक जब्त की।

जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जिसमें दो युवक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक नंबर MP-09-ND-6420 से घूमते नजर आ रहे हैं। वाहन मालिक का नाम कैलाश वर्मा है। जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके बेटे रोहित वर्मा व उसका दोस्त प्रदीप यादव ने वाहन के पीछे सिगड़ी लेकर यह वीडियो बनाया था। कुछ दिनों से इंदौर में ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है, इस कारण से रोहित ने ऐसा किया। फरियादी कैलाश ने बताया कि वह कुछ दिनों पहले एक तीर्थ यात्रा पर गए थे, जब वह वापस आए तो उन्हें यह वीडियो अपने बेटे की सोशल मीडिया साइट पर दिखा। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर वाहन को जब्त कर लिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button