
इंदौर के दो टीआई को शहर की सड़क पर दौड़ते देख लोग हैरान रह गए। दरअसल, विजयनगर थाने के टीआई तहजीब काजी रोजाना की तरह वार्मअप कर रहे थे। इस दौरान काजी को देख खजराना थाने के टीआई दिनेश वर्मा ने अपनी गाड़ी वहीं रोक दी। उन्होंने काजी को फिटनेस चैलेंज दिया। दोनों की रेस का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंदौर : विजयनगर थाने के TI तहजीब काजी और खजराना थाना TI दिनेश वर्मा के बीच फिटनेस चैलेंज। TI वर्मा वर्दी में तो TI काजी ने ट्रैक सूट में लगाई दौड़। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। #IndoreNews #FitnessChallange #PeoplesUpdate pic.twitter.com/dLQhZ1mFki
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 18, 2022
रेस में इस टीआई ने मारी बाजी
विजयनगर चौराहे पर टीआई तहजीब काजी रोजाना की तरह वार्मअप कर रहे थे। इसी दौरान वहां से टीआई दिनेश वर्मा का गाड़ी से गुजरना हुआ। वह गाड़ी रोककर उनसे मिलने पहुंच गए। बातचीत के बीच ही टीआई वर्मा ने टीआई काजी को फिटनेस चैलेंज कर दिया। ये सुन अन्य जवानों ने कहा भी कि आप तो यूनिफार्म में है, कैसे दौड़ेंगे। इस पर टीआई वर्मा ने बस इतना ही कहा कि आप ट्रैक सूट में दौड़ें, मैं यूनिफार्म में ही दौड़ लगाता हूं। इसके बाद दोनों ने विजयनगर चौराहे से रसोमा चौराहे तक 500 मीटर रेस लगाना तय हुआ। तीन की गिनती पर दोनों ने दौड़ लगा दी। वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने इस रेस का वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। हालांकि इस फिटनेस चैलेंज में टीआई वर्मा ने बाजी मार ली।
फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं दोनों TI
दोनों टीआई अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। विजयनगर तहजीब काजी को एक्साइज का जबर्दस्त शौक है। उन्होंने एमआईजी और तुकोगंज थाने में पोस्टिंग के दौरान थाने के एक हिस्से को जिम बना लिया था। इसके बाद जब वह विजयनगर पहुंचे तो सामान अपने साथ ले आए। ड्यूटी के दौरान जब भी उनको समय मिलता है तो वह एक्साइज करने लगते हैं। इसलिए थाना क्षेत्र की युवतियां उनको खिलाड़ी भैया और रेंबो के नाम से भी पुकारती हैं।
उधर, खजराना टीआई दिनेश वर्मा का भी अपना ही अलग अंदाज है। वह ताइक्वाडों के शानदार खिलाड़ी हैं। इसके अलावा किक बॉक्सिंग और एक्साइज उनके डेली रूटीन में शामिल है। हाल ही में वे ताइक्वाडों की कार्यशाला में भी अपना जौहर दिखा चुके हैं।