राष्ट्रीय

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारातियों से भरी बस मंगलवार रात 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 20 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है। जिनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

लालढांग गई थी बारात

सिटी एसपी ने बताया कि 50 बारातियों को लेकर हरिद्वार के लालढांग से काड़ागांव जा रही थी। सिमड़ी गांव के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।

सीएम धामी ने स्थिति का जायजा लिया

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस, जीवनरक्षक उपकरण भी मौके पर भेजे गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में बस दुर्घटना के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए देहरादून में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का दौरा किया है।

फ्लैश लाइट के सहारे से लोगों को खोजा

रात में स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया, लेकिन अंधेरे के कारण बचावकर्मियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं थी। गांव वालों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट के सहारे लोगों को खोजा।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 6 की मौत; CM धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए

पीएम मोदी ने जताया दुख

पौड़ी में हुए बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। बचाव कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button