
भोपाल। अहमदाबाद ब्लास्ट में फैसला आने के बाद भोपाल जेल विभाग की सोमवार को एक अहम बैठक होने वाली है। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शाम 4.30 बजे बैठक लेंगे। बैठक जेल विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में फांसी की सजा पाने वाले 38 दोषियों में से 6 भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है।
ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज : बोले- 2023 विस चुनाव कमलनाथ का आखिरी चुनाव, इसके बाद तो वे…
सुरक्षा को लेकर लिए जा सकते बड़े फैसले
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में जेल की सुरक्षा और जेल में बंद सिमी के आतंकियों की निगरानी पर चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में जेल की सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। क्योंकि जब ये आतंकी गुजरात की साबरमती जेल में बंद थे तो वहां से आतंकियों ने भागने की योजना बनाई थी। आतंकियों ने जेल से भागने के लिए सुरंग खोदने की योजना बनाई थी।
ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर हमला; कहा- प्रदेश में ‘घर-घर चलो’ नहीं ‘घर बैठाओ’ अभियान चला रहे
मास्टरमाइंड नागौरी है भोपाल जेल में बंद
बता दे कि साल 2008 में अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के जिन 38 दोषियों को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई उनमें से मास्टरमाइंड सफदर नागौरी समेत छह आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं। यहां कैद एक अन्य सिमी आतंकी को मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनाई गई।
जेल की सुरक्षा पर भी उठे थे सवाल
गौरतलब है कि अक्टूबर 2016 में भोपाल सेंट्रल जेल को तोड़कर सिमी के 8 इनामी आतंकी भागे थे, जिन्हें एनकाउंटर में मार गिराया गया था। तब भोपाल की इस जेल की सुरक्षा पर सवाल भी उठे थे।
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार: घट्टिया के विधायक के भाई समेत दो की मौत, बेटा गंभीर, शादी समारोह से लौट रहे थे