ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

यूवी रेज से प्रोटेक्शन देने वाले सनग्लासेस में करें इंवेस्ट, यह देंगे 90 फीसदी तक सुरक्षा

आईवियर डे आज: गर्मियों में ही नहीं हर मौसम में आंखों को सुरक्षित करते हैं आईवियर

एक अच्छी क्वालिटी का सनग्लास लेना भी एक तरह का इंवेस्टमेंट है, जिसे आई हेल्थ इंवेस्टमेंट में शामिल किया जा सकता है। गर्मियों में ही नहीं, बल्कि हर मौसम में सनग्लासेस पहनना चाहिए ताकि आंखों में सीधी आती धूप और धूल-मिट्टी से आंखों को प्रोटेक्ट किया जा सके। ब्रांड्स में यूवीए क्लास-1 और यूवीए क्लास-2 दो कैटेगरी के सनग्लास आते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को सनग्लास खरीदते वक्त इसकी जानकारी नहीं होती। डॉक्टर्स के मुताबिक, जब ब्रांडेड सनग्लास में कैटेगरी का ध्यान रखें। इसके कई अच्छे ब्रांड्स मार्केट में हैं, जिसमें रे- बेन, ओकले, आईडी, पॉलो रॉल्फ लॉरेन, डीकेएनवाय, टॉमी हिलफीगर, स्कॉट, प्रडा, पर्सोल जैसे कई ब्रांड्स शामिल हैं।

टॉर्टोइज शेल फ्रेम

इस समय ट्रेंड में टॉर्टोइज शेल सनग्लास का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है, जो कि येलो और ब्राउन मिक्स कलर होता है। इस तरह के सनग्लास आंखों के आसपास का बड़ा एरिया कवर करके आंखों व उसके आसपास की त्वचा को प्रोटेक्ट करते हैं।

टिंटेड शेड्स

कलर्ड शेड्स की बात करें तो इनके फ्रेम कलरफुल और ग्लास टिंटेड लुक लिए होते हैं। टिंटेड ग्लास इन दिनों सभी की पसंद बने हुए हैं। इसमें राउंड और स्क्वेयर दोनों फ्रेम चल रहे हैं।

ज्वेलरी टोन से मैच : वायर्ड फ्रेम्स काफी स्टाइलिश लुक देती है। मेटल की यह फ्रेम रोज गोल्ड, ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, पिंक वायर में आती हैं। इन्हें अपनी ज्वेलरी टोन के साथ भी मैच किया जा सकता है।

कैट आई के डिफरेंट स्टाइल

कैट आई इस बार भी ट्रेंड में है लेकिन इस बार इसके साइज अलग-अलग तरह के देखे जा रहे हैं। कैट आई में वायर और ब्रॉड फ्रेम्स दोनों देखे जा रहे हैं। वहीं लहरदार वायर फ्रेम भी इस बार खास हैं।

यूवी क्लास-1 कैटेगरी का सनग्लास 90 फीसदी यूवीए और यूवीबी किरणों को आंखों पर पड़ने से रोकने में सक्षम होता है, वहीं यूवी क्लास- 2 कैगेटरी का सनग्लास यूवीए किरणों को 70 फीसदी व यूवीबी किरणों को 90 फीसदी आंखों के भीतर प्रवेश करने से ब्लॉक करता है, इसलिए हमेशा हाई- क्वालिटी सनग्लास में ही इंवेस्ट करें। -डॉ. विनीता रामनानी, आई स्पेशलिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button