जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सिहोरा : खड़े ट्रक से टकराया लोडिंग वाहन, वाहन मालिक और चालक की मौत, NH-30 पर मोहला गांव के पास हुआ हादसा

सिहोरा। सिहोरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 मोहल्ला गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में लोडिंग वाहन घुस गया। हादसे में लोडिंग वाहन के मालिक और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार सुबह 5:30 से 6:30 के बीच की बताई जा रही है।

मिर्ची से भरा था लोडिंग वाहन

जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5873 नेशनल हाईवे 30 मोहल्ला त्रिगड्डा के पास खड़ा था। सुबह 5:30 के लगभग मिर्ची से लदा लोडिंग वाहन क्रमांक यूपी 71 डब्ल्यूएन 8054 जो जबलपुर से इलाहाबाद तरफ जा रहा था। वह खड़े ट्रक में पीछे से जाग घुसा।

https://x.com/psamachar1/status/1833400037373608105

लोडिंग में दबने से हुई मौत

इस हादसे में लोडिंग वाहन मालिक जितेंद्र चौरसिया (28), चालक मोनू कोरी (20) बुरी तरह फंस गए और दबने से दोनों की मौके पर ही मौत। वहीं परिचालक प्रखर द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची सिहोरा पुलिस ने मृतकों की शव पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा मर्चुरी भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- नर्मदापुरम : रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर, यात्रियों में मचा हडकंप, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

संबंधित खबरें...

Back to top button