
मप्र के पन्ना जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सरपंच पति से सब इंजीनियर ने 20 हजार रुपए रिश्वत की खेल मैदान निर्माण के मूल्यांकन करने के लिए मांगी थी।
खेल मैदान के मूल्यांकन के लिए मांगे थे पैसे
जानकारी के मुताबिक, पन्ना जिले की पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिमरा खुर्द के सरपंच पति से उपयंत्री अरविंद त्रिपाठी ने 20 हजार की रिश्वत खेल मैदान निर्माण के मूल्यांकन करने के लिए मांगी थी। सरपंच पति ने 5 हजार रुपए 3 दिन पहले सब इंजीनियर को दे दिए थे। फिर भी सब इंजीनियर 15 हजार रुपए और रिश्वत की मांग करते हुए दबाव बना रहा था।
ये भी पढ़ें: गुना में लोकायुक्त की कार्रवाई : पंचायत सचिव को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बिल पास कराने के लिए मांगे थे पैसे
सागर लोकायुक्त में की थी शिकायत
सब इंजीनियर के दबाव से परेशान होकर परेशान होकर सरपंच पति राम किशोर पटेल ने सागर लोकायुक्त में सब इंजीनियर की शिकायत की। लोकायुक्त ने ट्रैप करने के लिए योजना बनाई। जिसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार की दोपहर पवई पहुंचकर सब इंजीनियर अरविंद त्रिपाठी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे पकड़ लिया। जिसके बाद लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की।