ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पहली बार भोपाल में हुई नेशनल लेवल बाइक चैंपियनशिप, दिखे हैरतअंगेज स्टंट

देशभर से 80 राइडर्स ने लिया तीसरे राउंड में भाग, अब पंचगनी, बेंगलुरु व कोच्चि में होंगे राउंड

गॉड स्पीड रेसिंग एसोसिएशन और भोपाल मोटर स्पोर्ट्स की ओर से जेल रोड स्थित फादर एंजिल स्कूल के सामने ग्राउंड पर आयोजित नेशनल सुपर क्रॉस चैंपियनशिप में बाइक्स को हवा में उड़ते हुए देख दर्शक दंग रह गए। इस चैंपियनशिप में देशभर के करीब 80 राइडर्स ने हिस्सा लिया, जिसके लिए अनुमति द फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया देता है। नेशनल सुपर क्रॉस में कुल 6 राउंड होने है, जिसमें दो राउंड नासिक और कोयंबटूर में पहले हो चुके हैं और यह तीसरा राउंड था।

इसमें 10 से 16 वर्ष की उम्र के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। महाराष्ट्र के श्लोक घोरपड़े ने एसएक्स-1 कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, एसएक्स-1 फॉरेन बाइक्स की क्लास होती है। इसके बाद एसएक्स-2 आती है। वहीं, नोविस क्लास में नए बाइकर्स शामिल होते हैं। प्राइवेट एक्सपर्ट कैटेगरी में सुब्रमण्य ने पहला, शॉन ने दूसरा और भोपाल के मोहम्मद तालिब ने तीसरा स्थान हासिल किया।

यह रहे विजेता

  • एसएक्स-1 :             1. श्लोक घोरपड़े 2. प्रज्ज्वल विश्वनाथ 3. इक्षान शानबाग
  • एसएक्स-2 :             1. अमल वर्गीस 2. रियान हेज 3. बसिल सन्नी
  • नोविस क्लास :         1. करण कुमार 2. निथयन 3. जयदेन
  • इंडियन एक्सपर्ट :     1. अरुण टी. 2. बंतेलंग जेरवा 3. सचिन डी.
  • प्राइवेट एक्सपर्ट :      1. सुब्रमण्य टी. 2. शॉन चंगते 3. मोहम्मद तालिब
  • जूनियर एसएक्स-1 : 1. जितेंद्र संगवे 2. एक्टोर एजाक
  • जूनियर एसएक्स-2 : 1. यश शिंदे 2. अक्षत हूपले 3. सूरज जे.
  • जूनियर एसएक्स-3 : 1. भैरव सी. 2. चैतन्य जोशी

7 साल से कर रहा रेसिंग, विदेशों में भी लेता हूं भाग

मैं महाराष्ट्र के सतारा से हूं और पिछले 7 साल से रेसिंग कर रहा हूं। भारत के साथ ही विदेशों में भी रेसिंग में हिस्सा लेने के लिए जाता हूं। मैं दुबई, यूएस सहित कई देशों में होने वाली चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुका हूं। – श्लोक घोरपड़े, विनर राइडर

दूसरे शहरों में होंगे आगे के चैंपियनशिप इवेंट्स

भोपाल में पहली बार हमने इस चैंपियनशिप के तीसरे राउंड का आयोजन किया। दर्शकों का हमें खूब सपोर्ट मिला। इसके बाकी राउंड पंचगनी (पुणे), बेंगलुरु और कोच्चि में होंगे। – श्याम कोठारी, आयोजक

इस चैंपियनशिप के लिए 800 मीटर लंबा ट्रैक तैयार किया था, जिसमें डबल जंप, टेबल टॉप, हूप-डी-डू सेक्शन और कई सारे बर्म तैयार किए गए थे। हम आगे भी इस तरह के इवेंट्स भोपाल में आयोजित कराने का प्रयास करेंगे। – सैय्यद आसिफ अली, अध्यक्ष, भोपाल मोटर स्पोर्ट्स

संबंधित खबरें...

Back to top button