
अमेरिका और भारत के बीच विमान सेवा में 19 जनवरी यानि की आज 5जी इंटरनेट के चलते खास बदलाव किए गए हैं। दरअसल, अमेरिका में 5G मोबाइल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की शुरुआत हो रही है। 5जी के कारण विमान के रेडियो अल्टीमीटर इंजन और ब्रेक सिस्टम में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिससे रनवे पर विमान के लैंड करने में दिक्कत आ सकती है।
कई फ्लाइट्स रद्द
एअर इंडिया ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अमेरिका में 5जी कम्युनिकेशन्स (5G Communications) की तैनाती के कारण हम 19 जनवरी को कुछ फ्लाइट्स का संचालन नहीं करेंगे।’ कंपनी की तरफ से रद्द की गई फ्लाइट्स के नाम AI101/102, DEL/JFK/DEL, AI173/174, DEL/SFO/DEL, AI127/126, DEL/ORD/DEL, AI191/144, BOM/EWR/BOM हैं।
#FlyAI: Due to deployment of the 5G communications in USA,we will not be able to operate the following flights of 19th Jan'22:
AI101/102 DEL/JFK/DEL
AI173/174 DEL/SFO/DEL
AI127/126 DEL/ORD/DEL
AI191/144 BOM/EWR/BOMPlease standby for further updates.https://t.co/Cue4oHChwx
— Air India (@airindiain) January 18, 2022
दिल्ली से वाशिंगटन की फ्लाइट
एअर इंडिया ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि 19 जनवरी को दिल्ली से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI103 अपने निर्धारित समय से ही रवाना होगी। हालांकि अन्य कुछ उड़ानों पर असर रहेगा।
#FlyAI: Due to deployment of 5G communications in USA, our operations to USA from India stand curtailed/revised with change in aircraft type from 19th January 2022.
Update in this regard will be informed shortly.
— Air India (@airindiain) January 18, 2022
विमान सेवा को प्रभावित करेगा 5जी!
यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका की सरकार का ये प्लान विमान सेवा को गंभीर तौर पर प्रभावित कर सकता है। अमेरिकी विमानन कंपनियों ने एफएए को सोमवार को पत्र लिखकर कहा था, 5जी की तैनाती से विमानन क्षेत्र में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। हवाईअड्डे के रनवे के दो मील के दायरे को छोड़ कर पूरे अमेरिका में कहीं भी 5जी इंटरनेट सेवा बहाल करें।