ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

ग्वालियर में SAF जवान की हत्या, पिता और भाई गिरफ्तार

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भोपाल में SAF में पदस्थ जवान की ग्वालियर में हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान के पिता और भाई को भागते हुए गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी SAF बटालियन के पीछे शव फेंककर भाग रहे थे। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान अनुराग राजावत SAF के जवान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, अनुराग का पिता और भाई से एक दिन पहले झगड़ा हुआ था।

आज की अन्य खबरें…

महाराष्ट्र में कोल्हापुर के पास बेकाबू होकर बस पलटी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत; 9 घायल

पुणे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के पास गुरुवार तड़के बेकाबू होकर बस पलट गई। इस दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना पुणे से लगभग 240 किलोमीटर दूर स्थित कोल्हापुर शहर के बाहरी इलाके में पुईखाड़ी गांव के पास देर रात करीब दो बजे उस वक्त हुई, जब स्लीपर कोच बस लगभग 25 यात्रियों को लेकर गोवा से मुंबई जा रही थी। करवीर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा- हमें मिली जानकारी के अनुसार, बस के चालक के कोल्हापुर-राधानगरी मार्ग पर पुईखाड़ी के पास मुड़ने की कोशिश की, उसी दौरान बस पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी क्रेन लेकर मौके पर पहुंच गए। घायलों का कोल्हापुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

पंजाब के कपूरथला में गोलीबारी, पुलिसकर्मी की मौत; दो अन्य घायल

फाइल फोटो

चंडीगढ़पंजाब के कपूरथला जिले में ‘निहंगों’ के एक समूह की गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर बताया कि घटना उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी कुछ निहंगों (पारंपरिक हथियार धारण करने वाले सिख) के खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे। कपूरथला के एसपी तेजबीर सिंह हुंडल ने मीडिया को बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे तभी निहंगों ने उन पर गोलियां चला दीं। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो कैप्टन सहित 4 की मौत

फाइल फोटो

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी रही। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में सेना के कैप्टन स्तर के दो अधिकारियों समेत चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो अन्य घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि धर्मसाल क्षेत्र के बाजीमाल इलाके में रात भर रुकने के बाद आज सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को शामिल करके रात भर इलाके की घेराबंदी की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी इलाके से भाग न पाएं, क्योंकि ये घने जंगल का क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि रियासी-राजौरी-पुंछ का इलाका दुर्गम होने और सीमित सड़क संपर्क के कारण अभियान को अंजाम देने में कठिनाई हो रही है। सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा- विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को राजौरी के गुलाबगढ़ जंगल के कालाकोट इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इसमें कहा गया है कि 22 नवंबर को मुठभेड़ शुरू हुई।

संबंधित खबरें...

Back to top button