ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

MP के सागर का निवासी हथियार तस्कर चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे, लाल सिंह चढ़ार से बुरहानपुर में बनी 21 पिस्टल बरामद

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर लाल सिंह चढ़ार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 21 पिस्तौल जब्त की गई है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर का रहने वाला लाल सिंह चढ़ार अपने गृह राज्य में बुरहानपुर से अवैध हथियार खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करता था।

स्पेशल सेल की जाल में ऐसे फंसा अंतरराज्यीय हथियार तस्कर

पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (स्पेशल ब्रांच) एच. जी. एस. धालीवाल ने कहा कि पुलिस को 4 अगस्त को सूचना मिली थी कि लाल सिंह चढ़ार अपने एक व्यक्ति को खेप देने के लिए रिंग रोड पर गांधी संग्रहालय के पास आ रहा है। धालीवाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक जाल बिछाया, जिसके बाद दोपहर लगभग 3.20 बजे चढ़ार को पकड़ लिया गया और उसके पास से .32 बोर की 21 पिस्तौल जब्त की गई।

7 हजार की पिस्टल 30 हजार में बेचता था

धालीवाल ने कहा कि चढ़ार ने अवैध हथियारों के धंधे में लिप्त सागर के राजेश प्यासी के संपर्क में आने के बाद दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की आपूर्ति शुरू की थी। पुलिस ने बताया कि हथियार खरीदने के लिए उसने एक दोस्त से पैसे उधार लिए और अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख दिए, क्योंकि उसे अच्छे मुनाफे की उम्मीद थी। लाल सिंह चढ़ार ने 7 हजार रुपये में एक पिस्तौल खरीदी और इसे लगभग 30 हजार रुपये में बेच दी।

ये भी पढ़ें- रीवा के मऊगंज में ट्रक की टक्कर से तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 2 की मौत; 20 से ज्यादा घायल

ये भी पढ़ें- VIDEO : सावन के 6वें सोमवार घटाटोप स्वरूप में दर्शन देने निकले बाबा महाकाल; प्रजा ने किया राजा का स्वागत

संबंधित खबरें...

Back to top button