भोपाल। राजधानी में गंदे पानी से सब्जियों को धोकर बेचा जा रहा है। सिंधी कॉलोनी चौराहे पर सीवेज के पानी से सब्जी धोने के बाद कोलार के नयापुरा में नाले के पानी से मिनरल वाटर भरने के बाद अब एक सब्जी वाले के नाले के पानी से सब्जी धोने का वीडियो सामने आया है।
https://www.facebook.com/PEOPLESSAMACHAR1/videos/629533525146987/
वीडियो रोहित नगर का बताया जा रहा
सोशल मीडिया पर चल रहा यह वीडियो रोहित नगर का बताया जाता रहा है। जानकारी के अनुसार यहां से सब्जी रोहित नगर, गुल मोहर मार्केट, बिट्टन मार्केट सहित अन्य मार्केट में बेची जाती है।
सिंधी कॉलोनी में भी सीवेज के पानी से
बता दें कि इससे पहले वायरल हुए वीडियों में राजधानी में सिंधी कॉलोनी चौराहे में एक युवक सीवेज के पानी से सब्जी धोते हुए नजर आ रहा था। इस युवक के खिलाफ एफआइआर तो दर्ज हुई, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच यह दूसरा वीडियो वायरल हो गया।
सीवेज के पानी से सब्जी उगाई थी
विगत दिनों शाहपुरा सब्जी फार्म में बोवनी के बाद गंदे पानी से हो रही सिंचाई का मामला भी सामने आ चुका है। इसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेकर विगत दिनों सब्जी फार्म में सब्जियों को नष्ट करने पहुंच गया था। करीब 28 एकड़ जमीन पर यहां सीवेज के पानी की सिंचाई कर उगाई जा रही थी।
ये भी पढ़े: Jabalpur News : वेयर हाउस में लगी भीषण आग, लाखों की खाद्य सामग्री जलकर खाक